LOADING...

Back To Top

August 24, 2024

‘आदित्य पंचोली हीरा है’: जरीना वहाब ने पति को कहा सबसे अच्छा इंसान, एक्टर पर लग चुका है रेप का आरोप

By
  • 0

एक्टर आदित्य पंचोली ने जरीना वहाब से शादी की है। जरीना भी एक्ट्रेस हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने अपने पति आदित्य पंचोली को हीरा कहा है।

बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली और जरीना वहाब ने साल 1986 में शादी की। आदित्य से शादी के बाद जरीना ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया। हालांकि बीच-बीच में वो किसी रोल में फिल्मों में नजर आ जाती हैं। आदित्य पंचोली की लाइफ कॉन्ट्रोवर्सीज से भरी रही हैं। कई तरह के गंभीर आरोप उनपर लग चुके हैं। मगर अब जरीना वहाब ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने पति का बचाव किया है और कहा है कि वो गुस्सैल इसलिए हैं क्योंकि उन्हें परिस्थितियों ने ऐसा बना दिया है। जरीना ने आदित्य को ‘हीरा’ कहते हुए कहा कि वो उनके जीवन में मिले सबसे अच्छे लोगों में से एक हैं।

यूट्यूब चैनल चिट की बात से बात करते हुए ज़रीना वहाब ने कहा, “मेरे पति के बारे में लोग कहते हैं कि वह बहुत गुस्सैल स्वभाव के हैं, बिल्कुल नहीं। उन्हें ऐसा व्यवहार करने के लिए लोगों ने बनाया गया है। मेरे पति जीवन में अब तक मिले सबसे अच्छे लोगों में से एक हैं। वो दिल के इतने अच्छे इंसान हैं, हीरा हैं वो।”

जरीना वहाब ने आदित्य पंचोली के हेल्पिंग नेचर के बारे में भी बात की, ज़रीना ने कहा, “उन्होंने कभी भी किसी की मदद करने से मना नहीं किया। वह बहुत अच्छे इंसान हैं, आप उन पर भरोसा कर सकते हैं। आप उन्हें रात 2 बजे कॉल करके परख सकते हैं और वह आपकी मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।”

Prev Post

Bollywood Scandal: कामवाली का रेप करने के जुर्म में कंगना…

Next Post

OTT Adda: अगर 18 साल के हो चुके हैं तभी…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment