LOADING...

Back To Top

September 2, 2024

केएल राहुल हो ना हों, लेकिन इस खिलाड़ी को लखनऊ सुपर जाइंट्स जरूर करेगी रिटेन, कर दिया है मजबूर!

By
  • 0

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स इस खिलाड़ी को यकीनी तौर पर रिटेन करेगी।

आईपीएल 2025 से पहले मेगा नीलामी का आयोजन किया जाएगा और इस नीलामी से पहले इस लीग की सभी फ्रेंजाइजी अपने कुछ स्टार खिलाड़ियों को रिटेन करेगी। हालांकि किस खिलाड़ी को रिटेन किया जाएगा और किसे बाहर किया जाएगा इसे लेकर कुछ साफ नहीं है, लेकिन लखनऊ सुपर जाइंट्स किसी भी हालत में एक खिलाड़ी को यकीनी तौर पर रिटेन करेगी। लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल को ये फ्रेंचाइजी रिटेन करे ना करे, लेकिन इस टीम का यह खिलाड़ी ऐसा खेल रहा है कि इसे रोकने पर एलएसजी मजबूर हो जाएगी।

लखनऊ सुपर जाइंट्स जिस खिलाड़ी को आईपीएल 2025 के लिए यकीनी तौर पर रिटेन करने जा रही है उसका नाम निकोलस पूरना है जो वेस्टइंडीज टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं। निकोलस पूरन कितने खतरनाक बल्लेबाज टी20 में हैं वो इसे लगातार साबित करते जा रहे हैं और वो शानदार विकेटकीपर भी हैं। यानी पूरन के रूप में लखनऊ के पास एक शानदार ऑलराउंडर होगा जो विकेट के आगे बल्लेबाजी में और विकेट के पीछे विकेटकीपिंग में दमदार प्रदर्शन करने की काबिलियत रखता है।

निकोलस पूरन मध्यक्रम में तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट हो या फिर टी20 लीग, पूरन का बल्ला हर जगह चलता है और वो जमकर रन बनाते हुए नजर आते हैं। साल 2024 में अब तक अगर पूरन के टी20 में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 58 मैचों की 57 पारियों में 161.04 की स्ट्राइक रेट के साथ 1844 रन बनाए हैं। उनका औसत 43.90 का है जो शानदार हैं साथ ही उन्होंने इन मैचों में 13 अर्धशतक लगाया है और बेस्ट स्कोर 98 रन रहा है। उन्होंने अब तक 139 छक्के लगाए हैं और टी20 के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। अब ऐसे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को शायद ही लखनऊ गंवाना चाहेगी।

निकोलस पूरन आईपीएल में साल 2019 से खेल रहे हैं। 2019 से लेकर 2021 तक वो पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे और इस टीम ने उन्हें 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके बाद साल 2022 में वो हैदराबाद की टीम के साथ जुड़ गए जिसने उन्हें 10.75 करोड़ में खरीदा था। इसके बाद उन्हें हैदराबाद ने रिलीज कर दिया था, लेकिन फिर साल 2023 में वो लखनऊ सुपर जाइंट्स का हिस्सा बने और इस टीम ने उन्हें 16 करोड़ में खरीदा था। साल 2024 में भी वो इसी टीम का हिस्सा बने रहे।

निकोसल पूरन ने साल 2023 में लखनऊ के लिए 15 मैचों में 358 रन बनाए थे जिसमें 2 अर्धशतक थे और बेस्ट स्कोर 62 रन रहा था जबकि साल 2024 में उन्होंने इस टीम के लिए 14 मैचों में 499 रन बनाए थे जिसमें 3 अर्धशतक शामिल थे और बेस्ट स्कोर 75 रन रहा था। 2023 में उन्होंने बतौर विकेटकीपर विकेट के पीछे 9 शिकार किए थे जबकि 2024 में 7 कैच पकड़े थे।

Prev Post

100 लगातार वनडे पारी खेलकर कोहली ने बनाए सबसे ज्यादा…

Next Post

Paris Paralympics 2024 India Schedule, September 2: पेरिस पैरालंपिक में…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment