LOADING...

Back To Top

August 22, 2024

जियो-एयरटेल और Vi के बेस्ट प्रीपेड प्लान, Netflix सब्सक्रिप्शन एकदम फ्री, करोड़ों ग्राहकों को फायदा

By
  • 0

Jio vs Airtel vs Vodafone Idea Best prepaid plans free netflix: जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के उन प्रीपेड प्लान के बारे में जानें जिनमें नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Jio vs Airtel vs Vodafone Idea Best prepaid plans free Netflix: क्या आप एक ऐसे प्रीपेड प्लान की तलाश में हैं जिसमें पॉप्युलर OTT प्लेटफॉर्म Netflix का सब्सक्रिप्शन फ्री मिले? देश की तीन बड़ी टेलिकॉम ऑपरेटर अपने ग्राहकों को लिए अलग-अलग कीमत पर रिचार्ज प्लान ऑफर करती हैं। Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea (Vi) के पास कई ऐसे प्लान हैं जिनमें नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

नेटफ्लिक्स को दुनियाभर में अपने प्रीमियम कॉन्टेन्ट के लिए जाना जाता है। सबसे महंगे OTT प्लेटफॉर्म में से एक नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन अब कई प्लान में मुफ्त ऑफर किया जाता है। देश की तीनों टेलिकॉम कंपनियों के पास कम से कम 1 ऐसा प्लान है जिसमें Netflix Subscription Free मिलता है। नेटफ्लिक्स के इस बेसिक प्लान में 720पिक्सल एचडी रेजॉलूशन पर सिंगल स्क्रीन पर कॉन्टेन्ट स्ट्रीम और डाउनलोड किया सकता है।

रिलायंस जियो के पास दो ऐसे प्रीपेड प्लान हैं जिनमें नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इन दोनों प्लान की कीमत 1000 रुपये से ज्यादा है।

1299 रुपये वाला जियो प्लान
रिलायंस जियो के 1299 रुपये वाले प्लान में 2 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। और इस पैक में कुल 168 जीबी डेटा मिलता है। बता दें कि 3 जुलाई 2024 को टैरिफ के दाम बढ़ने से पहले इसका दाम 1099 रुपये था।

फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन वाले रिलायंस जियो प्रीपेड प्लान
1799 रुपये वाला जियो प्लान
जियो के 1799 रुपये वाले जियो प्लान में 3 जीबी डेली डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। रिचार्ज में कुल 252 जीबी डेटा मिलता है। टैरिफ महंगे होने से पहले यह प्लान 1499 रुपये की कीमत पर उपलब्ध था।

बता दें कि इन दोनों जियो प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 100 एसएमएस हर दिन और अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है।

बता दें कि इन दोनों जियो प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 100 एसएमएस हर दिन और अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है।

वोडाफोन आइडिया के पास दो ऐसे प्रीपेड प्लान हैं जिनमें नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। दोनों की कीमत 1000 रुपये से कम है।

1198 रुपये वाला Vi प्लान
1198 रुपये वाले Vi प्लान की वैलिडिटी 70 दिन है। इस प्लान में 2 जीबी डेली डेटा के हिसाब से कुल 140 जीबी डेटा मिलता है। बता दें कि जियो के एंट्री-लेवल प्लान की तुलना में यह रिचार्ज 101 रुपये सस्ता है।

1599 रुपये वाला Vi प्लान
1599 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी कुल 84 दिन है। इस रिचार्ज पैक में 2.5 जीबी डेटा हर दिन मिलता है और इस प्लान में कुल 210 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। यह प्लान जियो के 1799 रुपये वाले प्लान की तुलना में 200 रुपये सस्ता है।

Prev Post

Investment Planning: टैक्स बचाने वाली टॉप सरकारी बचत योजनाएं, जानिए…

Next Post

ऑनलाइन फ्रॉड से बचना है तो WhatsApp पर तुरंत ऑन…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment