LOADING...

Back To Top

September 3, 2024

‘दुनिया में पुरुषों के कैंसर मामलों में होगी 84.3% की बढ़ोतरी, मौतों की दर और भी अधिक चिंताजनक’, रिपोर्ट

By
  • 0

अध्ययन में इस बात की भी पुष्टि हुई है कि वर्ष 2022 में 65 वर्ष या उससे अधिक आयु के 34.4 लाख वृद्ध पुरुषों की मृत्यु कैंसर से हुई थी।

वैश्विक स्तर पर जिस तरह से कैंसर पीड़ितों की संख्या बढ़ रही है, वह पूरी दुनिया के लिए गंभीर चिंता का विषय है। अब एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि 2050 तक पुरुषों में होने वाले कैंसर के मामले 84.3 फीसदी तक बढ़ सकते हैं। इतना ही नहीं, कैंसर की वजह से पुरुषों की मौत के मामलों में भी अगले 26 वर्षों में 93.2 फीसदी की वृद्धि हो सकती है। यह अध्ययन अमेरिकन कैंसर सोसाइटी से जुड़े जर्नल कैंसर में प्रकाशित हुआ है।

इसके मुताबिक, दुनियाभर में पुरुषों में कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं और 2050 तक कैंसर से पीड़ित पुरुषों का आंकड़ा 1.9 करोड़ तक पहुंच जाएगा। अध्ययन के नतीजों में कहा गया है कि वर्ष 2022 में 1.03 करोड़ पुरुष कैंसर से पीड़ित थे, जिनमें से 54.3 लाख पुरुषों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। अंदेशा जताया जा रहा है कि 2050 तक यह आंकड़ा बढ़कर 1.05 करोड़ तक पहुंच सकता है। वर्ष 2022 में कैंसर के करीब दो तिहाई मामले और मौतें बुजुर्गों (65 वर्ष और उससे अधिक आयु) में सामने आए थे।

इस अध्ययन में शोधकर्ताओं ने पुरुषों में होने वाले 30 प्रकार के कैंसर और उनसे जुड़ी मौतों के आंकड़ों का विश्लेषण किया है। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों और विभिन्न आयु वर्ग के पुरुषों में कैंसर के स्तर का आकलन करने के लिए शोधकर्ताओं ने ग्लोबल कैंसर आब्जर्वेटरी से जुड़े आंकड़ों की मदद ली है और 185 देशों के आंकड़े लेकर अध्ययन किया। शोधकर्ताओं ने अलग-अलग उम्र के पुरुषों में 2050 तक सामने आने वाले कैंसर के मामलों और मौतों का अनुमान लगाया है।

इस विश्लेषण के नतीजे दर्शाते हैं कि वैश्विक स्तर पर आयु और देशों की आर्थिक स्थिति के आधार पर कैंसर के मामलों और उनसे होने वाली मौतों में काफी असमानताएं हैं। आने वाले दिनों में ये असमानताएं और बढ़ सकती हैं। अध्ययन के मुताबिक, पुरुषों में कैंसर और उससे संबंधित मृत्यु दर महिलाओं की तुलना में अधिक है।

Prev Post

Emergency पर छिड़े विवाद के बीच कंगना रनौत ने किया…

Next Post

न सीट तय न दूसरी पार्टी से आए नेताओं की…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment