LOADING...

Back To Top

August 24, 2024

‘नहीं, मैं रिलीजियस पर्सन नहीं हूं’, हज पर जाने से अरशद वारसी ने किया इनकार तो भड़के मुस्लिम समुदाय, एक्टर को सुनाई खरी-खोटी

By
  • 0

अरशद वारसी ने कहा कि वो विजिटर के तौर घूमने जा सकते हैं, लेकिन हज के लिए नहीं जाएंगे, क्योंकि वो धार्मिक इंसान नहीं हैं। इस बयान को लेकर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी अपनी एक्टिंग के साथ बयानों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। वह खुद को ओपन माइंडेड इंसान बताते हैं और ये ही कारण है कि वह धर्म को लेकर कट्टर नहीं हैं। कुछ दिन पहले अरशद ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वो धार्मिक नहीं हैं और इसलिए वो हज पर भी नहीं जाएंगे। इसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई।

अनफ़िल्टर्ड विद समदीश में अरशद वारसी ने खुलकर बात की। उनसे सवाल किया गया कि क्या वो हज करेंगे? इसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “नहीं, मैं रिलीजियस पर्सन नहीं हूं।” उनसे आगे सवाल किया गया कि क्या वो सिर्फ घूमने के लिए जाएंगे तो उनका जवाब हां था। ये वीडियो दो हफ्ते पहले से वायरल हो रहा है और लोग उन्हें तमाम बातें बोल रहे हैं।

सभी जानते हैं अरशद वारसी एक मुस्लिम हैं और हज करना इस धर्म में बेहद खास माना जाता है। अभिनेता ने इसके लिए इनकार कर दिया, ये बात मुस्लिम समुदाय के लोगों को पसंद नहीं आ रही है। इंस्टाग्राम पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर एक यूजर ने लिखा है, “इनके नसीब में नहीं है हज के लिए जाना।” दूसरे यूजर ने लिखा, “इनकी औकात नहीं है, अल्लाह को पसंद नहीं कि ऐसे लोग आएं।” एक यूजर ने लिखा, “अल्लाह, काफिरों को नहीं बुलाता।”

Prev Post

सनी देओल तारा सिंह के रोल में करेंगे वापसी? ‘गदर…

Next Post

‘स्त्री 2 की सक्सेस बर्बाद कर सकती है राजकुमार राव-श्रद्धा…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment