‘फनी है मैं पापा की डेथ पर नहीं रोया…’ ऋषि कपूर से डरते थे रणबीर कपूर, कहा- जब डॉक्टर बोले ये उनकी आखिरी रात है तो…
रणबीर कपूर ने हाल ही में एक निखिल कामथ के पॉडकास्ट में अपने पिता ऋषि कपूर के साथ अपने रिलेशन पर खुलकर बात की है।
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर का उनके पिता के साथ रिश्ता बहुत अच्छा नहीं रहा है ये सभी जानते हैं। रणबीर कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने पिता के साथ अपने रिश्तों पर खुलकर बात की है। निखिल कामथ के पोडकॉस्ट WTF में पहुंचे रणबीर ने पहली बार इतना ओपनली इंटरव्यू दिया है। रणबीर ने इस बातचीत के दौरान कई ऐसी बातें कही हैं जिसे सुनकर लोग हैरान हैं।
पिता ऋषि कपूर के बारे में बात करते हुए रणबीर ने कहा, ”मेरे पिता शॉर्टटेम्पर्ड थे लेकिन बहुत अच्छे आदमी थे। वो ऐसे थे जिन्हें अपने परिवार से बहुत प्यार था। उन्हें अपने काम, अपने खाने और अपने एल्कोहल से प्यार था। वो बहुत ओपन पर्सन थे। मैंने कभी उनकी आंखों का रंग नहीं देखा।”
रणबीर ने कहा कि मैं हमेशा उनके सामने सिर झुकाकर रहता था। मैंने कभी उन्हें ना नहीं कहा, मैं उनसे बहुत डरता था। एनिमल में मेरा किरदार अपने पिता से ऑबसेस्ड था और मैं डरता था अपने पिता से। वो कभी हमपर चीखे नहीं, कभी हाथ नहीं उठाया, मगर आसपास उनका मूड बहुत अस्थिर रहता था इसलिए मुझे उनसे डर लगता था।