मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, उग्रवादियों ने ड्रोन से बरसाए बम, 2 लोगों की मौत
अब इस हिंसा के बाद इम्फाल के पश्चिमी जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इलाके में भारी पुलिस बल भी तैनात है और स्थिति को नियंत्रण में रखने कोशिश की जा रही है।
मणिपुर में कई दिनों बाद फिर हिंसा का दौर देखने को मिला है। संदिग्ध कुकी उग्रवादियों की तरफ से ड्रोन से बम बरसाए गए हैं जिसमें दो लोगों की मौत की खबर है, कई घायल भी बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कोत्रुक और कडांगबांड घाटी को इस बार कुकी उग्रवादियों ने निशाना बनाया है, उनकी तरफ से ऊंची पहाड़ियों से बमबारी की गई है। इस हमले में दो लोगों की मौत हुई है, दो पुलिसकर्मी और टीवी रिपोर्टर भी जख्मी बताया गया है।
इस हिंसा को लेकर कोत्रुक गांव के पंचायत अध्यक्ष ने विस्तार से बताया है। उनके मुताबिक रविवार दोपहर दो बजे से बमबारी और गोलीबारी शुरू हो गई थी। यह वो समय था जब गांव में अधिकारी और वॉलेंटियर मौजूद नहीं थे। उसी बात का फायदा उठाते हुए अचानक से हमला शुरू कर दिया गया। जानकारी मिली है कि इस हमले में कई घरों को नुकसान पहुंचा है।
हिंसा का ये पैटर्न ज्यादा डराने वाला क्यों?
अभी के लिए इस नए हमले के बाद से ही स्थानीय लोगों में जबरदस्त नाराजगी है। उनक दो टूक कहना है कि राज्य सरकार के तमाम आश्वासन के बावजूद भी उन्हें कोई सुरक्षा नहीं मिल पाई है, वे डर के माहौल में जीने को मजबूर हैं। इस मामले का मणिपुर सरकार ने भी संज्ञान ले लिया है और कड़े शब्दों में इसकी निंदा की है। सरकार ने ही इस बात की जानकारी दी है कि हमले के दौरान अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल हुआ। बड़ी बात यह है कि इन उग्रवादियों के बाद रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड तक मौजूद थे।