वसीम अकरम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का CEO बनने से किया मना, बताया क्यों किया ये बोल्ड फैसला
पीसीबी ने वसीम अकरम को सीईओ बनने का ऑफर दिया, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पर जमकर निशाना साधा था जब अमेरिका और भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था। वसीम ने बोर्ड और टीम के भीतर चल रहे उठा पटक के बारे में बात की थी और इसमें बदलाव की मांग की थी। अब इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कथित तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का सीईओ बनने से मना कर दिया।
वसीम को ये ऑफर पीसीबी की तरफ से दी गई थी क्योंकि बोर्ड बोर्ड आगे चलकर क्रिकेट से जुड़े मामलों के निपटारे के लिए एक सक्षम व्यक्ति की तलाश कर रहा है। क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी ने वसीम अकरम से मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) या चेयरमैन के सलाहकार के रूप में काम करने के लिए संपर्क किया गया था। इसके बाद 58 साल के वसीम अकरम ने पारिवारिक कारणों की वजह से पीसीबी के इस ऑफर को ठुकरा दिया जिसका ऑफिस लाहौर में है। अकरम कराची में रहते हैं और अक्सर ऑस्ट्रेलिया जाते रहते हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से वसीम को ये ऑफर तब दिया गया जब चेयरमैन मोहसिन नकवी पर क्रिकेट से जुड़े मामलों की अनदेखी करने के कारण आलोचना की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ जब वसीम अकरम ने पीसीबी के इस ऑफर को ठुकरा दिया फिर बोर्लड ने पूर्व खिलाड़ी वकार यूनिस को उसी पद के लिए संपर्क किया जो ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं। हालांकि वकार यूनिस ने कथित तौर पर इस जिम्मेदारी को निभाने में रुचि दिखाई है और लाहौर आने पर भी अपनी सहमति जताई है। हालांकि पीसीसी में अब तक सीईओ जैसा कोई पद नहीं है, लेकिन इसके संविधान में संसोधन करके इसे मुमकिन बनाया जा सकता है।