विदेश जाने वाले अधिकारी अब नहीं छिपा सकेंगे कोई जानकारी, इस राज्य के उपराज्यपाल ने मंजूरी में लगाईं कई शर्तें
जनसत्ता संवाददाता भूपेन्द्र पांचाल की खबर के मुताबिक उपराज्यपाल सचिवालय ने पाया है कि इन अधिकारियों की तरफ से दिया गया अनुमानित खर्चे का विवरण घरेलू दौरों के भी सामान्य व्यय के अनुरूप नहीं है। इस तरह के मामलों को बेहद ही चौंकाने वाला और तथ्यों को छिपाने जैसा बताया गया है।
पिछले कुछ महीनों में निजी विदेशी दौरों पर जाने के प्रस्ताव ज्यादा आए
यह भी पढ़ें… भारत में एंट्री के लिए जाली दस्तावेजों के जरिए करते थे बांग्लादेशी नागरिकों की मदद, दिल्ली पुलिस ने 11 लोगों को किया गिरफ्तार
उपराज्यपाल सक्सेना ने इस तरह के प्रस्तावों को फारवर्ड करने वाले संबंधित विभागीय प्रमुखों को इन सभी का उचित समय में सत्यापन करने के आदेश दिए हैं। साथ ही इसमें शामिल व्यय के व्यापक आकलन के साथ उचित सावधानी बरती जानी बेहद जरूरी है जिससे कि किसी भी तरह की यह झूठी घोषणा नहीं लगे।