सचिन तेंदुलकर ने विदेशी धरती पर भारत के लिए लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक, रोहित और कोहली ने इतनी बार किया है ऐसा कमाल
भारत के लिए विदेश धरती पर सबसे ज्यादा शतक तेंदुलकर ने लगाए थे, लेकिन रोहित और कोहली ने इतनी बार ये कमाल किया है।
Most century for India on foreign soil: भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की कोई कमी नहीं है। सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं तो वहीं विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं, लेकिन जब बात विदेशी धरती पर भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की हो तो इसमें भी सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर ही हैं, लेकिन विराट कोहली यहां पर पिछड़ जाते हैं। आइए आपको बताते हैं कि विदेशी धरती पर भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में किन-किन बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं।
सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 शतक लगाए थे, लेकिन इनमें से उन्होंने 58 शतक विदेशी धरती पर लगाए थे और वो भारत की तरफ से विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं। सचिन के बाद इस मामले में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने 42 शतक भारत से बाहर यानी विदेशी धरती पर लगाए हैं। विराट कोहली ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 80 शतक जड़े हैं।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ हैं जिन्होंने विदेशी धरती पर भारत के लिए कुल 27 शतक क्रिकेट के तीनों प्रारूपों को मिलाकर लगाए थे। द्रविड़ से ठीक नीचे यानी चौथे स्थान पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हैं जिन्होंने 26 शतक लगाए थे। इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने विदेशी धरती पर अब तक 21 सेंचुरी लगाई है। भारत के तूफानी पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इस लिस्ट में छठे नंबर पर आते हैं और उन्होंने ये कमाल भारत के बाहर 20 बार किया था जबकि 7वें नंबर पर 18 शतक के साथ सुनील गावस्कर हैं तो वहीं 8वें नंबर पर शिखर धवन 17 शतक के साथ मौजूद हैं।