सजा-ए-मौत! रेप के खिलाफ बंगाल सरकार पेश करेगी आज बिल, CM ममता को मिला बीजेपी का समर्थन
Bengal Assembly Special Session: बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि हम 10 दिनों के अंदर रेप और हत्या के मामलों में दोषियों को मौत की सजा के लिए एक विधेयक पेश करेंगे।
Bengal Assembly Special Session: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल हॉस्पिटल में लेडी डॉक्टर के रेप-हत्याकांड मामले को लेकर टीएमसी की सरकार बुरी तरह से घिरी हुई है। राज्य सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इन सब के बीच सोमवार को तृणमूल कांग्रेस सरकार ने बंगाल विधानसभा का दो दिवसीय स्पेशल सेशन बुलाया है।
बंगाल विधानसभा के इस स्पेशल सेशन में रेप के दोषियों को 10 दिन के अंदर फांसी की सजा दिलाने का एक विधेयक पेश किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, स्पेशल सेशन सोमवार को शुरू होगा और यह विधेयक मंगलवार को पेश किए जाने के पूरे आसार हैं। राज्य के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने भी ममता सरकार के इस कदम का समर्थन करने का फैसला किया है।
भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि बीजपी के एमएलए रेप के खिलाफ ममता सरकार के लाए गए विधेयक का समर्थन करेंगे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने रविवार को कहा कि बीजेपी के विधेयक राज्य विधानसभा में ममता बनर्जी के लाए गए विधेयक का समर्थन करेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि वह ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर विधानसभा के अंदर भी विरोध प्रदर्शन करेंगे।
बंगाल में नाबालिग के यौन उत्पीड़न के बाद नार्थ 24 परगना में बवाल, RAF तैनात; बीरभूम के अस्पताल में नर्स से छेड़छाड़