अब मचेगी धूम! 108MP रियर और 50MP सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च हुई Infinix Zero 40 Series, जानें कीमत व सारे फीचर्स
Infinix Zero 40 Series launched: इनफिनिक्स ज़ीरो 40 सीरीज को 5000mAh बड़ी बैटरी, 50MP सेल्फी कैमरा जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। जानें दाम व सारे स्पेसिफिकेशन्स…
Infinix Zero 40 series Launched: गुरुवार को इनफिनिक्स ने चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में इनफिनिक्स ज़ीरो 40 सीरीज को लॉन्च कर दिया। नई सीरीज में कंपनी ने Infinix Zero 40 5G और Infinix Zero 40 5G हैंडसेट लॉन्च किए हैं। इन दोनों इनफिनक्स ज़ीरो 40 सीरीज स्मार्टफोन्स में 108MP प्राइमरी रियर कैमरा, 50MP फ्रंट कैमरा और AMOLED डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं। जानें नए इनफिनिक्स ज़ीरो 40 5जी और ज़ीरो 40 4जी की कीमत व फीचर्स के बारे में…
इनफिनिक्स ज़ीरो 40 5जी स्मार्टफोन की कीमत 399 डॉलर (करीब 33,500 रुपये) है। जबकि 4जी वेरियंट को 289 डॉलर (करीब 24,200 रुपये) में लॉन्च किया गया है। कंपनी के मुताबिक, अलग-अलग देशों में इन हैंडसेट्स की कीमत में फर्क हो सकता है।
फोन का 5जी वर्जन टाइटेनियम, रॉक ब्लैक और वॉयलेट गार्डन कलर में उपलब्ध होगा। जबकि 4जी वेरियंट को ब्लॉसम ग्लो, मिस्टी एक्वा और रॉक ब्लॉक कलर में उपलब्ध कराया गया है। फिलहाल भारत में इस सीरीज को लॉन्च करने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
इनफिनिक्स ज़ीरो 40 सीरीज को 6.78 इंच 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। स्क्रीन 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1300 निट्स तक पीक ब्राइटनेस, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन सपोर्ट करती है।
Infinix Zero 40 5G, Infinix Zero 40 4G Price
Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन की बाजार में जोरदार एंट्री, इसमें है 50MP कैमरा, 512GB स्टोरेज और 12GB तक रैम
इनफिनिक्स ज़ीरो 40 5जी वेरियंट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर दिया गया है जबकि 4G वेरियंट में मीडियाटेक हीलियो G100 चिपसेट दिया गया है। फोन 24GB तक Dynamic RAM सपोर्ट करती है और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। दोनों मॉडल्स ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Infinix UI पर चलते हैं।
कैमरे की बात करें तो Infinix Zero 40 series में 108MP प्राइमरी रियर कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिए गए हैं। इन फोन्स में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मिलता है। डिवाइसेज में एक Vlog Mode भी है जो व्लॉग बनाने में यूजर्स की मदद करेगा।
इनफिनिक्स ज़ीरो 40 और ज़ीरो 50 सीरीज में 5000mAh की बैटरी दी गई है और दोनों फोन 45W चार्जिंग सपोर्ट करते हैं। लेकिन 5जी वेरियंट में 20W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। इन फोन्स में NFC कनेक्टिविटी और Google के Gemini AI असिस्टेंट के लिए भी सपोर्ट मिलता है। 5जी