LOADING...

Back To Top

August 12, 2024

‘अभी भी शादीशुदा हूं…’, ऐश्वर्या संग तलाक की खबरों पर अभिषेक बच्चन ने तोड़ी चुप्पी! वेडिंग रिंग दिखाकर बोले- ‘बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया’

By
  • 0

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय पिछले कुछ समय से तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में अब एक्टर ने लंबे समय के बाद इस पर रिएक्शन दिया है और उन्होंने कहा कि वो अभी भी शादीशुदा हैं।

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय पिछले कुछ समय से तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में लगातार कयास लगाए जा रहे थे कि इनके बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। एक्ट्रेस को भी कई बार बच्चन परिवार से अलग-थलग देखा गया। हाल ही में शादी के बंधन में बंधे अनंत अंबानी के वेडिंग फंक्शन में भी ऐश्वर्या और बच्चन परिवार को अलग ही देखा गया था, जिसके बाद रिश्ते में अनबन की खबरों को और भी हवा मिल गई थी। ऐसे में हाल ही में अभिषेक बच्चन का डीपफेक वीडियो सामने आया था, जिसमें कथित तौर पर एक्टर अपने तलाक की खबरों की पुष्टि करते दिखे थे। हालांकि, ये AI जनरेटेड वीडियो था। ऐसे में अब इन सभी चर्चा के बीच अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय संग अपनी तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने वेडिंग रिंग दिखाकर कहा कि वो अभी भी शादीशुदा हैं।

दरअसल, अभिषेक बच्चन ने हाल ही में बॉलीवुड यूके मीडिया के साथ बातचीत की। इस दौरान ‘गुरु’ एक्टर ने अपनी तलाक की खबरों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपनी वेडिंग रिंग दिखाकर अनबन की खबरों को खारिज किया है और कहा कि अभी भी शादीशुदा हैं। इतना ही नहीं, अभिषेक बच्चन ने आगे कहा कि उनकी तलाक और अनबन की खबरों को बस बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है।

अभिषेक बच्चन ने कहा कि तलाक के बारे में बात करने के लिए उनके पास कुछ भी नहीं है। इसे केवल बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है। इस पर उन्होंने दुख भी जताया है। एक्टर ने ये भी कहा कि वो समझते हैं कि ऐसा क्यों किया जाता है। क्योंकि कहानियां फाइल करनी होती हैं इसलिए ऐसा किया गया। अंत में अभिषेक ने कहा कि ठीक है सेलिब्रिटी होने के नाते उन्हें ये सब भी स्वीकार करना होगा।

Prev Post

डेब्यू करते ही मिला स्टारडम, 6 साल में दी 5…

Next Post

South Adda: चेहरे पर चोट के निशान और खून, ‘पुष्पा’…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment