LOADING...

Back To Top

September 2, 2024

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने लिया IIM-अहमदाबाद में एडमिशन, MBA करेंगी श्वेता नंदा की बेटी

By
  • 0

नव्या नवेली नंदा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपने दोस्तों और फैंस को ये गुड न्यूज दी।

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने कई बार ये बात साफ की है वो बॉलीवुड में कदम नहीं रखना चाहती हैं बल्कि उनका इंटरेस्ट पढ़ाई और बिजनेस में है। अब श्वेता बच्चन नंदा और बिजनेसमैन निखिल नंदा की बेटी नव्या ने खुद के लिए एक अलग और स्पष्ट पहचान बनाने के सफर में पहला कदम रख दिया है। नव्या ने प्रतिष्ठित IIM-अहमदाबाद में MBA प्रोग्राम में दाखिला लिया है।

अपने सोशल मीडिया पेज पर खबर साझा करते हुए, नव्या ने लिखा, “सपने सच होते हैं। अगले 2 साल… सबसे अच्छे लोगों और फैकल्टी के साथ! ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (BPGP) 2026 की कक्षा।”

इस साल की शुरुआत में शुरू किया गया यह कोर्स एक ब्लेंडेड (हाइब्रिड) प्रोग्राम है, जिसमें ऑन-कैंपस, इन-पर्सन सेशन और लाइव इंटरेक्टिव ऑनलाइन सेशन शामिल हैं। यह कोर्स उन स्टू़डेंट्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो कामकाजी पेशेवर और बिजनेसपर्सन भी हैं, जिससे वे अपने कामकाजी जीवन और पढ़ाई के बीच संतुलन बना सकें।

Prev Post

Sidharth Shukla Death Anniversary: मॉडलिंग के दिनों में भी बेहद…

Next Post

पेंडिंग केस को कम करने के लिए CJI चंद्रचूड़ का…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment