असम के नगांव गैंगरेप केस के मुख्य आरोपी की मौत, क्राइम सीन पर ले जाते वक्त तालाब में कूदा
Assam Nagaon Rape Case: पुलिस ने उसकी तलाशी के लिए तालाब में गोताखाेर भेजे, करीब दो घंटे बाद उसका शव बरामद किया गया। तफ्फजुल पर 14 साल की लड़की से रेप का आरोप था।
Assam Nagaon Rape Case: असम के नगांव में नाबालिग लड़की से रेप के मुख्य आरोपी की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक, वह आरोपी तफ्फजुल इस्लाम को शनिवार सुबह 3.30 बजे क्राइम सीन पर ले जा रही थी। इसी बीच वह हिरासत से भागते हुए नगांव के ही धींग में तालाब में कूद गया। पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से इस बात की जानकारी दी है।
पुलिस ने उसकी तलाशी के लिए तालाब में गोताखाेर भेजे, करीब दो घंटे बाद उसका शव बरामद किया गया। तफ्फजुल पर 14 साल की लड़की से रेप का आरोप था। पुलिस के मुताबिक गुरुवार शाम पीड़ित धींग में ट्यूशन से लौट रही थी। तीनों आरोपी मोटरसाइकिल पर आए और उसे पकड़ लिया। इस केस में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और दूसरे को हिरासत में लिया, जबकि तीसरे की तलाश जारी है।
आरोपी की मौत पर नागांव एसपी स्वप्ननील डेका ने कहा, ‘उससे पूछताछ करने और अपराध स्थल पर ले जाने के बाद, उसने हमारी हिरासत से भागने का प्रयास किया। भागने की कोशिश करते समय, वह एक तालाब में गिर गया। हमने इलाके की घेराबंदी की और तुरंत एसडीआरएफ को बुलाया। तलाशी के बाद, हमने उसका शव बरामद किया। भागने की कोशिश के दौरान हमारा एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया। हम अभी भी दो आरोपियों की तलाश कर रहे हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे।’
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना धींग इलाके में उस समय हुई, जब नाबालिग गुरुवार शाम को ट्यूशन से घर लौट रही थी। उसी दौरान रास्ते में तीन लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। नाबालिग बेहोशी की हालत में सड़क के किनारे मिली। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।