आज का मौसम 2 सितंबर, IMD Weather Forecast Today LIVE: दिल्ली-एनसीआर में फिर होगी बारिश, तेलंगाना-आंध्र में बिगड़े हालात
IMD Weather Forecast Today (आज का मौसम कैसा रहेगा 2 सितंबर 2024) LIVE: देश के विभिन्न क्षेत्रों में लोग कहीं उमस तो कहीं भारी बारिश से परेशान हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि सोमवार 2 सितंबर को कैसा रहेगा देश के मौसम का हाल।
IMD Weather Forecast Today (आज का मौसम कैसा रहेगा 2 सितंबर 2024) LIVE: देश के कई राज्यों में मानसून अब आखिरी चरण में पहुंच गया है। दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी के कई शहरों में अच्छी धूप खिल रही है। हालांकि सोमवार से एनसीआर के मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिला है। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बारिश न होने के कारण लोगों को उमस वाली गर्मी देखने को मिली है। सोमवार को दिल्ली एनसीआर के लोगों को राहत मिली सकती है। सोमवार को क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है। दूसरी तरण तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में लगातार दूसरे दिन मूसलधार बारिश हुई। अब तक यहां बारिश से 20 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा के इलाके भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं। यहां के कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं, जहां रास्तों में काफी पानी भर गया है।