‘आप क्यों नहीं बन जाते पीएम…’, मोदी की आलोचना करते हुए रिटायर HC जज ने नितिन गडकरी से पूछ लिया सवाल
Nitin Gadkari News: कोलसे पाटिल ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही गडकरी को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम पर एक झूठे प्रधानमंत्री को थोपने के बजाय, आप वह पद क्यों नहीं ले लेते।’
खेडेकर के काम की तारीफ की
यह कार्यक्रम पुणे के बालगंधर्व रंगमंदिर में मराठा सेवा संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खेडेकर की 75वीं जयंती के मौके पर आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में खेडेकर के काम की सराहना की। नितिन गडकरी ने कहा, ‘मैं हमेशा उन लोगों को सलाह देता हूं जो सामाजिक कार्य के लिए राजनीति में शामिल होना चाहते हैं कि वे पहले अपने परिवार की आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करें। यह सौभाग्य की बात है कि खेडेकर राजनीति में शामिल नहीं हुए। अगर वे किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल होते, तो वे उसकी पहचान के कारण मशहूर हो जाते। इसके बजाय उन्होंने आम लोगों के लिए काम करके अपनी खुद की ताकत बनाई, जो किसी भी विधायक के प्रभाव से कहीं ज्यादा है।’
भारतीय जनता पार्टी-शिवसेना शासन के दौरान महाराष्ट्र के लोक निर्माण मंत्री के तौर पर अपने पहले कार्यकाल को याद करते हुए गडकरी ने कहा कि खेडेकर पर अक्सर नियम तोड़ने का आरोप लगाया जाता था। गडकरी ने कहा, ‘जब मैंने शिकायतों की जांच की, तो पाया कि उनके कामों का उद्देश्य समाज की मदद करना था। मैंने उस दौरान उनके खिलाफ लगभग 35 फाइलें खारिज कर दीं।’ मुस्लिम महिलाओं को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिया बड़ा बयान पढ़ें पूरी खबर…