इन 5 कॉमेडी फिल्मों को देखकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी, अक्षय-सुनील शेट्टी-परेश रावल की ‘हेरा फेरी’ भी है लिस्ट में शामिल
Comedy Movies Online: अगर आप भी कॉमेडी फिल्मों के शौकीन हैं तो ऑनलाइन इन फिल्मों का आनंद उठा सकते हैं। इनमें अक्षय कुमार की फिल्में शामिल हैं।
जिन लोगों को थ्रिलर, एक्शन, हॉरर या रोमांटिक फिल्में पसंद नहीं हैं वो कॉमेडी मूवीज देखना पसंद करते हैं। उनमें मजेदार डायलॉग होते हैं, ह्यूमर होता और मस्त-मस्त पंच लाइन होती है। अगर बोर हो रहे हों,मूड खराब हो तो ये फिल्में देखकर खुशी मिलती है। हम आज आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें देखकर आप लोट-पोट हो जाएंगे। इसके साथ ही आप अपने परिवार के साथ भी इन फिल्मों को देख सकते हैं।
ये फिल्म साल 2007 में आई थी और इसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी ने कमाल का काम किया था। कॉमेडी फिल्मों में ये फिल्म टॉप पर आती है। इनके अलावा इस फिल्म में तब्बू, ओमपुरी और गुलशन ग्रोवर भी मजेदार किरदार में थे। इसके बाद इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी आया, जिसका नाम ‘फिर हेरा फेरी’ था और ये फिल्म साल 2006 में आई थी। अब इसके तीसरे पार्ट को लेकर भी चर्चा हो रही है। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देख सकते हैं।
साल 2006 में आई फिल्म ‘भागम भाग’ गोविंदा, अक्षय कुमार, परेश रावल की कॉमेडी फिल्म थी। जिसमें लारा दत्ता, राजपाल यादव, जैकी श्रॉफ और अरबाज खान भी अहम किरदारों में नजर आए थे। इस फिल्म का हर एक सीन मजेदार है, जिन्हें देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगी। इस फिल्म में गोविंदा और अक्षय की मजेदार कॉमेडी ने सबको खूब एंटरटेन किया था। ये फिल्म भी अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर उपलब्ध है।
अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, कैटरीना कैफ, परेश रावल और समीरा रेड्डी स्टारर ‘दे दना दन’ साल 2009 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी काफी मजेदार थी, जो हॉलीवुड फिल्म ‘स्क्रूड’ की तरह थी। फिल्म के साथ इसके गाने भी खूब पसंद किए गए थे। ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर उपलब्ध है।
‘खट्टा मीठा’ फिल्म भी अक्षय कुमार की थी, जिसमें उनके साथ तृषा कृष्णन थी और ये उनका पहला बॉलीवुड डेब्यू था। इस फिल्म के गाने खूब फेमस हुए थे। ये फिल्म मलयालम फिल्म ‘वेल्लानाकालुडे नाडु’ का हिंदी रीमेक था, जिसमें इनके अलावा कुलभूषण खरबंदा, राजपाल यादव, असरानी, जॉनी लीवर, अरुणा ईरानी, उर्वशी शर्मा, मकरंद देशपांडे, जयदीप अहलावत, मनोज जोशी, मिलिंद गुनाजी और नीरज वोरा भी हैं। फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर उपलब्ध है।
अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की ये कॉमेडी फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई थी। जिसमें परेश रावल, रिमी सेन, नेहा धूपिया और राजपाल यादव हैं। फिल्म की कॉमेडी दर्शकों को खूब पसंद आई थी साथ ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी हिट थी। ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर है।