उत्तराखंड में खानपुर विधायक उमेश कुमार के दफ्तर पहुंचे प्रणव सिंह चैंपियन, फायरिंग का आरोप, पुलिस तैनात
उत्तराखंड में खानपुर विधायक उमेश कुमार के दफ्तर पहुंचे प्रणव सिंह चैंपियन, फायरिंग का आरोप, पुलिस तैनात
Uttarakhand Khanpur MLA Umesh Kumar: खानपुर सीट से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और मौजूदा विधायक उमेश कुमार के बीच लंबे वक्त से राजनीतिक तनातनी चल रही है।
Kunwar Pranav Singh Champion vs Umesh Kumar: उत्तराखंड में एक विधायक और पूर्व विधायक के बीच चल रही तनातनी की वजह से रूड़की सहित हरिद्वार जिले में काफी तनाव वाले हालात पैदा हो गए हैं। तनाव की वजह हरिद्वार जिले की खानपुर सीट से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और मौजूदा विधायक उमेश कुमार के बीच लंबे वक्त से चल रही राजनीतिक तनातनी है। दोनों नेताओं के बीच काफी महीनों से सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ लगातार बयानबाजी चल रही है लेकिन रविवार को यह बयानबाजी हिंसा में बदल गयी।
हुआ यह कि रुड़की में उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। वहां मौजूद उमेश कुमार के समर्थकों और उनके समर्थकों के बीच हाथापाई हुई। इसका वीडियो भी सामने आया है।
चैंपियन के कैंप कार्यालय पहुंचे थे उमेश कुमार
यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के समर्थकों ने विधायक उमेश कुमार के आवास पर गोलियां चलाई हैं। वीडियो में चैंपियन के समर्थकों के हाथ में बंदूकें भी दिख रही हैं। जब चैंपियन उमेश कुमार के घर पर पहुंचे तो उमेश कुमार वहां नहीं थे। अपने कार्यायल पर फायरिंग की सूचना मिलते ही उमेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए।
यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के समर्थकों ने विधायक उमेश कुमार के आवास पर गोलियां चलाई हैं। वीडियो में चैंपियन के समर्थकों के हाथ में बंदूकें भी दिख रही हैं। जब चैंपियन उमेश कुमार के घर पर पहुंचे तो उमेश कुमार वहां नहीं थे। अपने कार्यायल पर फायरिंग की सूचना मिलते ही उमेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए।
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पूरे इलाके में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि तहरीर मिल गई है, मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और मामले की जांच पूरी गंभीरता से की जाएगी।