LOADING...

Back To Top

August 3, 2024

‘उनसे ज्यादा डिजर्विंग लोग थे’ सना मकबूल की जीत से खुश नहीं हैं रणवीर शौरी? अरमान या खुद के हाथ में देखना चाहते थे ट्रॉफी

By
  • 0

Bigg Bos OTT 3 की विनर सना मकबूल की जीत पर रणवीर शौरी ने कहा कि उनके मुताबिक शो में सना से ज्यादा डिजर्विंग लोग थे। इनमें उन्होंने अपना और अरमान का नाम लिया।

सना मकबूल ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की विनर बन गई हैं और इससे उनके फैंस काफी खुश हैं। जो उनकी जीत से नाखुश लग रहा है वो हैं शो में उनके साथ हमेशा भिड़ने वाले रणवीर शौरी। शौरी टॉप 3 में पहुंचकर विनर की रेस से बाहर हो गए थे। जब ग्रैंड फिनाले के बाद उनसे शो के विजेता को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सना से ज्यादा डिजर्विंग लोग थे जो ये शो जीत सकते थे।

रणवीर ने कहा, ” सना के ट्रॉफी जीतने के बारे में मैं यही कहूंगा कि बिग बॉस का और जो वोटिंग हुई है उसको मैं सर आंखों पर मानता हूं। हालांकि मेरे हिसाब से उनसे ज्यादा डिजर्विंग लोग थे जीतने के लिए।” जब उनसे पूछा गया कि उनके मुताबिक वो लोग कौन थे, इसपर शौरी ने कहा, “मैं था अरमान था और भी लोग थे।”

रणवीर शौरी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो शो में आए उन लोगों पर कटाक्ष करते दिख रहे हैं जिनके सोशल मीडिया पर तमाम फॉलोवर्स हैं। रणवीर ने कहा, “अगर सोशल मीडिया फॉलोइंग के आधार पर लोग शो में रहेंगे, तो इससे अच्छा है जिसकी सबसे ज्यादा सोशल मीडिया फॉलोइंग है उसी को ट्रॉफी दे दो।”

Prev Post

Bigg Boss OTT 3 से बाहर आते ही अरमान मलिक…

Next Post

CineGram: को-एक्टर को किस करने के बाद नीना गुप्ता ने…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment