‘एक तो चोरी, ऊपर से सीनाजोरी’, PM ने AAP को बताया ‘आपदा’, अन्ना हजारे का जिक्र कर केजरीवाल पर किया जबरदस्त प्रहार
Arvind Kejriwal News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना उनपर जबरदस्त प्रहार किया और उनकी पार्टी को दिल्ली वासियों के लिए ‘आपदा’ बताया।
PM Modi Speech Big Points: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी को ‘दिल्ली पर आपदा’ करार किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के जिन विभागों में ‘आपदा’ का ज्यादा दखल नहीं है, वहां तेजी से काम हो रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि दिल्ली के लोग कह रहे हैं कि ‘आपदा को नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे’। आइए आपको बताते हैं पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण की 5 बड़ी बातें:
1) पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अन्ना हजारे को आगे करके कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा में झोंक दिया। शराब के ठेकों में घोटाला, बच्चों के स्कूल में घोटाला, मरीजों के इलाज में घोटाला, प्रदूषण से लड़ने के नाम पर घोटाला, भर्तियों में घोटाला। ये लोग दिल्ली के विकास की बात करते थे लेकिन ये आप – आपदा बनकर दिल्ली पर टूट पड़ी है।
केजरीवाल पर बिना नाम लिए किया प्रहार
3) पीएम नरेंद्र मोदी ने अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना कहा, “बेशर्मी देखिए, लाज-शर्म का नामों निशान नहीं… ये कैसी आपदा, ये कह रहे हैं कि यमुना की सफाई से वोट नहीं मिलते, अरे वोट नहीं मिलेंगे को क्या यमुना को बेहाल छोड़ देंगे। यमुना जी की सफाई नहीं होगी तो दिल्ली को पीने का पानी कैसे मिलेगा। इन लोगों की करतूतों की वजह से ही आज दिल्ली वालों को पीने का गंदा पानी मिलता है। इस आपदा ने दिल्ली वालों को जीवन को टैंकर वालों के हवाले कर दिया है। ये आपदा वाले रहेंगे तो दिल्ली को भविष्य में और भी विकराल स्थिति की तरफ ले जाएंगे।”
Delhi Elections: ‘मैं भी कोई शीशमहल बना सकता था’, अरविंद केजरीवाल पर इशारों ही इशारों में पीएम मोदी ने कसा तंज