LOADING...

Back To Top

August 27, 2024

कनाडा ने चीन को दिया बहुत बड़ा झटका! EVs के इंपोर्ट पर लगा दिया 100% टैरिफ

By
  • 0

Chinese Electric Vehicles: कनाडा ने चीन में बनाए गए  इलेक्ट्रिक व्हिकल के इंपोर्ट पर 100% टैरिफ लगाने का फैसला किया है।

कनाडा ने चीन को बड़ा झटका दिया है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा में बने EVs के इंपोर्ट पर 100% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। न्यूज एजेंसी AP की रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि कनाडा चाइना में बनाए गए इलेक्ट्रिक व्हिकल के इंपोर्ट पर 100% टैरिफ लगाने जा रहा है। यह अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ के समान है।

इसके अलावा कनाडा की तरफ चीन की स्टील और एल्युमिनियम पर भी  25% टैरिफ लगाने की घोषणा की गई है। टस्टिन ट्रूडो की तरफ से कहा गया कि चीन ग्लोबल मार्केट में अपनी जगह का गैर वाजिब लाभ लेने का प्रयास कर रहा है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ट्रूडो ने नोवा स्कोटिया के हैलिफैक्स में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, “चीन जैसे देशों ने ग्लोबल मार्केट में खुद को अनुचित लाभ देने का विकल्प चुना है।”

आपको बता दें कि कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार ने इस गर्मी की शुरुआत में इस मुद्दे पर 30-दिन का परामर्श शुरू किया था। कनाडा का यह कदम अमेरिका और यूरोपीय आयोग दोनों द्वारा चीन के इलेक्ट्रिक वाहनों पर हाई इपोर्ट टैरिफ लगाने की योजना की घोषणा के कुछ सप्ताह बाद आया है।

अमेरिका के NSA जैक सुलिवन ने रविवार को नोवा स्कोटिया के हैलिफैक्स में जस्टिन ट्रूडो और कैबिनेट मंत्री के साथ बैठक के दौरान कनाडा को इस तरह का कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित किया था। अभी कनाडा में चीन निर्मित एकमात्र EV टेस्ला का इंपोर्ट हो रहा है। यह ईवी चीन के  शंघाई स्थित कारखाने में बन रहे हैं। फिलहाल कोई चीनी ब्रांड अपना इलेक्ट्रिक व्हिकल कनाडा में बेचा या इंपोर्ट नहीं किया जा रहा है।

Prev Post

रेलवे का तोहफा! फेस्टिव सीजन से पहले इस रूट पर…

Next Post

बढ़ाना चाहते हैं रिटायरमेंट फंड, नौकरी में रहते वीपीएफ विकल्प…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment