LOADING...

Back To Top

September 7, 2024

‘कांग्रेस ने रचा था षड्यंत्र, अगर पार्टी कहेगी तो हरियाणा में करूंगा प्रचार…’, विनेश-बजरंग पर BJP नेता बृजभूषण सिंह का बड़ा बयान

By
  • 0

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि 18 जनवरी 2023 को जब जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ, तो मैंने कहा था कि यह खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं है।

ओलंपियन विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है। विनेश फोगाट को कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी का उम्मीदवार भी बनाया है। इस बीच रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने तो पहले ही कह दिया था कि यह खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं है बल्कि इसके पीछे कांग्रेस का षड्यंत्र है।

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ”18 जनवरी 2023 को जब जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ, तो मैंने कहा था कि यह खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं है। इसके पीछे कांग्रेस है खासकर भूपिंदर हुडा, दीपेंद्र हुडा, प्रियंका, राहुल, ये कांग्रेस का आंदोलन है और आज ये बात सच साबित हो गई है। इस पूरे आंदोलन में हमारे खिलाफ जो साजिश हुई, उसमें कांग्रेस शामिल थी और भूपिंदर हुडा इसका नेतृत्व कर रहे थे। मैं हरियाणा के लोगों को बताना चाहता हूं कि भूपिंदर हुडा, दीपेंद्र हुडा, बजरंग या विनेश, ये लड़कियों के सम्मान के लिए (धरने पर) नहीं बैठे थे।”

बृजभूषण शरण सिंह ने सवाल पूछते हुए कहा, “ये प्रदर्शनकारी लोग उस दिन क्या जवाब देंगे जब यह साबित हो जाएगा कि जिस दिन आरोप लगाए जा रहे हैं, उस दिन मैं दिल्ली में मौजूद नहीं था। उन्होंने राजनीति के लिए बेटियों का इस्तेमाल किया, बेटियों को बदनाम किया। वे बेटियों के सम्मान के लिए नहीं, राजनीति के लिए लड़ रहे थे।”

‘मेरे खिलाफ कांग्रेस, दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र हुड्डा ने साजिश की थी’, रेसलर्स विवाद पर बृजभूषण बोले- मैंने बोला था, अब देश बोल रहा है

Prev Post

हरियाणा कांग्रेस की लिस्ट में हुड्डा का दबदबा, ईडी के…

Next Post

राजपाट: सियासी ‘त्याग’ से लेकर इस्तीफों की झड़ी तक: प्रमुख…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment