LOADING...

Back To Top

September 2, 2024

‘कुछ तो जर्नलिज्म की इज्जत रखो’, मीडिया पोर्टल पर भड़कीं कंगना रनौत, बोलीं- ‘डरते क्यों हो?’

By
  • 0

Kangana Ranaut On Media Portal: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने ‘इमरजेंसी’ की रिलीज से पहले ही एक मीडिया पोर्टल पर गुस्सा निकाला है। उन्होंने एक्स पर वीडियो शेयर कर गुस्सा निकाला है। चलिए बताते हैं पूरा मामला।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म को लेकर काफी विवाद है। लोग इसकी रिलीज का विरोध कर रहे हैं, जिसकी वजह से अभी तक फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट तक नहीं मिला है। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद किया था कि धमकियों के कारण फिल्म सेंसर बोर्ड में सर्टिफिकेशन के लिए लटकी हुई है। ऐसे में कंगना फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच उन्होंने एक मीडिया पोर्टल पर गुस्सा निकाला है। उन्होंने एक्स यानी कि ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है और इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, ‘जर्नलिज्म की कुछ तो इज्जत रखो।’

दरअसल, मामला कुछ ऐसा है कि कंगना रनौत ने ‘इमरजेंसी’ की रिलीज के बीच एक मीडिया पोर्टल से बात की थी। ऐसे में मीडिया पोर्टल के द्वारा एक्ट्रेस के इंटरव्यू की छोटी क्लिप शेयर की गई है। इस क्लिप में वो केवल किसान आंदोलन और आरक्षण के मुद्दे पर अपनी राय रखती नजर आई हैं। अब एक्ट्रेस ने इसी बात पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने मीडिया पोर्टल के ट्वीट को रीट्वीट किया है और इसके साथ ही लिखा, ‘एक बार पूरा इंटरव्यू अनकट डालो। डरते क्यों हो?’

कंगना रनौत के ट्वीट की बात की जाए तो इसमें उन्होंने लिखा, ‘अरे लल्लनजी और कितना एडिट करोगे, आपके मास्टर्स अभी भी खुश नहीं हुआ आपसे? एक बारा सारा इंटरव्यू डालो, अनकट, डरते क्यों हो?’ इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक और पोस्ट लिखी, ‘संगीत का चयन और दो घंटे की बातचीत के शॉट्स काटकर चिपका दिए। वाह। इतना असुरक्षित फील हो रहा है कि इंटरव्यू के 4 दिन हो गए हैं और मेरी टीम पूरे इंटरव्यू के बारे में पूछ रही है लेकिन आपने अभी तक पूरा इंटरव्यू जारी नहीं किया? आपने बुलाया हम आ गए लेकिन कुछ तो जर्नलिज्म की इज्जत रखो, कि सब बेच दिया है?’ हालांकि, एक्ट्रेस के इंटरव्यू के बाद इस इंटरव्यू को पूरा जारी कर दिया गया है।

Prev Post

Share Market News: शेयर बाजार में आज फ्लैट शुरुआत, Nifty…

Next Post

‘टिप टिप बरसा पानी’ पर येलो साड़ी में श्वेता तिवारी…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment