‘चुनावी हिंदू केजरीवाल’, पुजारी-ग्रंथी को 18 हजार रुपये देने के वादे पर BJP का बड़ा हमला
Delhi Elections: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल आज पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की शुरुआत करने वाले हैं। वह अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ में कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर जाएंगे और स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगे।
Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने मंदिर के पुजारी और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18 हजार रुपये सम्मान राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अगर आप फिर से सत्ता में लौटती है तो यह राशि दी जाएगी। केजरीवाल के वादे पर भारतीय जनता पार्टी लगातार हमलावर है। बीजेपी ने पूर्व सीएम को चुनावी हिंदू तक बता दिया।
भारतीय जनता पार्टी ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल का एक पोस्टर भी जारी किया है। दिल्ली बीजेपी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘चुनावी हिंदू केजरीवाल। जो 10 साल से इमामों को सैलरी बांटता रहा। जो खुद और उनकी नानी प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने से खुश नहीं थे। जिसने मंदिर और गुरुद्वारों के बाहर शराब के ठेके खोले। जिसकी पूरी राजनीति हिन्दू विरोधी रही। उसे अब चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद आई।’
गिरिराज सिंह ने बताया नौटंकी
केजरीवाल ने क्यों किया पंडितों और ग्रंथियों को सैलरी देने का ऐलान?
अरविंद केजरीवाल करेंगे योजना का शुभारंभ
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल आज पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की शुरुआत करने वाले हैं। वह अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ में कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर जाएंगे और स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगे। अरविंद केजरीवाल ने पोस्ट कर लिखा, ‘आज कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर से मैं अपनी पत्नी के साथ पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना का शुभारंभ करूंगा। आतिशी करोल बाग स्थित गुरुद्वारे से इस योजना का शुभारंभ करेंगी।’ बता दें कि बीते दिन अरविंद केजरीवाल ने पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना का ऐलान किया। इसमें पुजारी और ग्रंथियों को हर महीने सम्मान राशि देने का वादा किया था। केजरीवाल ने कहा कि पुजारी भगवान और भक्त के बीच में एक सेतु का काम करता है। उन्होंने बीजेपी से आग्रह किया कि वह इस स्कीम में खलल ना डाले। क्या है पुजारी-ग्रंथी योजना? किसे मिलेगा फायदा और कब शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी डिटेल