‘छोड़िये अमेरिका का चक्कर…मणिपुर जाइये’, पीएम मोदी को नहीं मिला ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का न्योता तो नेहा सिंह राठौर ने ली चुटकी
नेहा सिंह राठौर ने पीएम मोदी को लेकर तमाम ट्वीट किए हैं, जिनमें वो ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का न्योता न मिलने को लेकर लगातार तंज कस रही हैं।
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता नहीं मिला है और विदेश मंत्री एस जयशंकर को लेकर कहा जा रहा है कि वो अमेरिका में पीएम को आमंत्रण मिलने का इंतजार कर रहे हैं। इसे लेकर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर भी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रही हैं। उन्होंने कहा है कि अमेरिका में कुछ नहीं रखा है, उन्हें मणिपुर जाना चाहिए। बता दें कि नेहा सिंह आए दिन मणिपुर का जिक्र कर पीएम मोदी पर कटाक्ष करती हैं।
अब नेहा ने X (पूर्व में ट्विटर) पर बोलता हिंदुस्तान की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें नेहा सिंह के पुराने ट्वीट का जिक्र है। उसमें लिखा है, ‘चीन ने ट्रंप का न्योता ठुकरा दिया और हमारे वाले हफ्तेभर से निमंत्रण की भीख मांग रहे हैं।’ इस पोस्ट को शेयर करते हुए नेहा ने लिखा, “छोड़िये अमेरिका का चक्कर, मणिपुर जाइये।”
दरअसल इससे पहले नेहा ने एक खबर शेयर की थी, जिसमें चीन के ट्रंप का न्योता ठुकराने का जिक्र है। इसके साथ नेहा ने लिखा, “अमेरिकी निमंत्रण के लिए देश का सम्मान दाव पर लगा चुके लोग चाहें तो इन्विटेशन कार्ड चीन के कूड़ेदान में से भी ढूंढ सकते हैं। चीन ने ट्रंप का निमंत्रण ठुकरा दिया है और हमारे वाले हफ़्ते भर से निमंत्रण की भीख मांग रहे हैं। बेहयाई की हद है।”
साथ ही अन्य ट्वीट में पीएम की तस्वीर शेयर करते हुए नेहा ने लिखा, “बेरोजगारी खत्म हुई क्या? काला धन वापस आया क्या? भारत की सड़कें USA जैसी हुईं क्या? बुलेट ट्रेन आई क्या? स्मार्ट सिटी बनी क्या? नोटबंदी से आतंकवाद खत्म हुआ क्या? पेट्रोल डीजल सस्ता हुआ क्या? रुपया डॉलर बराबर हुआ क्या? बोलिये न मोदीजी! ये सब कब होगा? अब तो 2025 भी आ गया।” इससे जुड़ी पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…