जन्माष्टमी पर मथुरा-वृंदावन जाने का है प्लान? आज से शुरू हो रहा 5 दिवसीय कार्यक्रम; बांके बिहारी मंदिर ने जारी की एडवाइजरी
Mathura me Janmashtami Kab hai: मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान सहित सभी प्रमुख मंदिरों में जन्माष्टमी का पर्व 26 अगस्त की मध्यरात्रि को मनाया जाएगा, जबकि वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी 27 अगस्त की रात में मनाई जाएगी।
जन्माष्टमी का त्योहार 26 अगस्त को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा। जन्माष्टमी के उत्सव में शामिल होने के लिए न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर से श्रद्धालु कृष्ण नगरी मथुरा पहुंचते हैं। अगर आप भी जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा-वृंदावन जाने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ महत्वपूर्ण बातें जान लेना आपके लिए बेहद जरूरी है।
आज से शुरु हो रहा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम – मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर जन्मोत्सव से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आज से ही शुरु हो रहे हैं। ये कार्यक्रम अगले हफ्ते गुरुवार चलेंगे। श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा समिति ने बताया कि शास्त्रीय मर्यादाओं और परंपराओं के अनुसार भाद्रपद कृष्ण अष्टमी (26 अगस्त 2024 सोमवार) को मनाया जाएगा।
दो दिन ले सकेंगे जन्माष्टमी का आनंद- न्यूज एजेंसी भाषा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान सहित सभी प्रमुख मंदिरों में जन्माष्टमी का पर्व 26 अगस्त की मध्यरात्रि को मनाया जाएगा, जबकि वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी 27 अगस्त की रात में मनाई जाएगी। ऐसे में यहां आने वाले श्रद्धालु दो-दो दिन जन्माष्टमी का आनंद ले सकेंगे।
बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने की खास अपील- वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर में छोटे बच्चों, वृद्धों, दिव्यांग और मरीजों को न लाएं और भीड़ का हिस्सा बनने से बचें। प्रबंधन ने जारी परामर्श में लोगों से कहा कि वृंदावन आने से पहले भीड़ का आकलन कर लें और अगर भीड़ ज्यादा है तो बेहतर होगा कि फिर किसी अन्य अवसर पर आने का कार्यक्रम बनाएं।