LOADING...

Back To Top

September 2, 2024

जब सुभाष घई संग सलमान खान का हुआ था झगड़ा, पार्टी में डायरेक्टर को जड़ दिया था थप्पड़, बोले- ‘सब शराब की वजह से हुआ…’

By
  • 0

Salman Khan Slapped Subhash Ghai: सलमान खान से जुड़े ढेरों किस्से हैं। इसी में से एक पॉपुलर किस्सा डायरेक्टर सुभाष घई के साथ रहा था। उन्होंने उन्हें एक पार्टी में जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था। चलिए बताते हैं इसकी वजह क्या थी।

90 के दशक के पॉपुलर एक्टर सलमान खान (Salman khan) को इंडस्ट्री में भाईजान कहा जाता है। वो प्रोफेशनल लाइफ के अलावा निजी जिंदगी और विवादों को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं। वो भले ही इंडक्ट्री के सफल एक्टर के तौर पर जाने जाते हैं लेकिन, उनके जीवन में विवाद कम नहीं रहे हैं। फिर चाहे वो एक्टर हों या फिर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर्स। एक्टर कभी किसी की बर्दाश्त नहीं करते हैं। उनके पॉपुलर किस्सों में एक किस्सा डायरेक्टर सुभाष घई के साथ झगड़े का रहा है। एक पार्टी में सलमान ने उन्हें जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था और अगले दिन उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ था, जिसके बारे में उन्होंने पापा सलीम खान को बताया था। चलिए बताते हैं इस किस्से के बारे में।

दरअसल, सलमान खान के पिता सलीम खान ने जूम के साथ पुराने इंटरव्यू में सुभाष घई से जुड़े इस झगड़े के बारे में बताया था। वेटरेन स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान ने बताया था कि सलमान खान ने उनके कहने पर सुभाष घई से माफी मांग ली थी। सलीम ने इस किस्से के बारे में बात करते हुए बताया था कि लड़ाई के बाद अगली सुबह वो चाय पी रहे थे और तभी उनके पास सलमान खान आए और घटना जिक्र किया। उन्होंने घटना के बारे में जानने के बाद सलमान खान से कहा कि अगर उन्हें अपनी गलती का एहसास है तो वो फोन उठाकर सुभाष घई से मांफी मांगें और एक्टर ने पिता के कहने पर ऐसा ही किया था।

सलीम खान ने झगड़े की वजह के बारे में भी बताया कि सलमान खान ने सुभाष घई के साथ अपने झगड़े के बारे में बताते हुए लड़ाई के लिए शराब को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने पिता से कहा था कि सब कुछ इसकी वजह से हो गया था क्योंकि ये ओवर हो चुकी थी। हालांकि, पिता के कहने पर एक्टर ने मांफी मांगी थी और मामला सुलझा लिया था। इस घटना के बाद से अब बताया जाता है कि दोनों लंबे समय एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं।

Prev Post

‘डांस क्लासेस देती, बच्चों को कविताएं सिखाती थी…’, रिया चक्रवर्ती…

Next Post

Kangana Ranaut Emergency: कंगना रनौत को बड़ा झटका, ‘इमरजेंसी’ की…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment