‘टिप टिप बरसा पानी’ पर येलो साड़ी में श्वेता तिवारी ने लगाई ‘आग’, रवीना टंडन बोलीं- ‘मुझे जिंदगी भर का ट्रॉमा हो गया’
Shweta Tiwari Dance On Tip Tip Barsa Paani: श्वेता तिवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो रवीना टंडन के हिट सॉन्ग ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर फ्लोर पर आग लगाते हुए नजर आई हैं।
सोनी टीवी का शो ‘आपका अपना जाकिर’ काफी चर्चा में है। हाल ही में ‘स्त्री 2’ की स्टारकास्ट राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर इसमें पहुंचे थे और दिलचस्प बातें की थी। ऐसे में अब बतौर गेस्ट शो में रवीना टंडन आने वाली हैं। इस शो का नया प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें एक्ट्रेस को देखा जा सकता है और वो अपनी लाइफ को लेकर दिलचस्प बातें शेयर कर रही हैं। उनके साथ ऋत्विक धनजानी और श्वेता तिवारी भी दर्शकों को खूब एंटरटेन करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच रवीना ने अपने पॉपुलर सॉन्ग ‘टिप टिप बरसा पानी’ को लेकर बात की साथ ही श्वेता तिवारी ने इस गाने पर फ्लोर पर आग लगा दी।
दरअसल, शो ‘आपका अपना जाकिर’ के लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इसमें ऋत्विक रवीना से बात कर रहे हैं और कहते हैं, ‘रवीना मैम के घर पर जब बारिश होती तो वो बिना गैस जलाए पकौड़े तल लेती हैं।’ इस पर कॉमेडियन ने पूछा, ‘कैसे?’ फिर ऋत्विक जवाब देते हैं, ‘टिप टिप बरसा पानी, पानी ने आग लगाई।’ उनकी इस बात को सुनकर सभी हंसने लगते हैं। यहां तक कि रवीना भी अपनी हंसी नहीं रोक पाती हैं। इसी बीच श्वेता तिवारी येलो साड़ी में इस गाने पर खूब लटके-झटके दिखाती हैं। वो रवीना के डांस को कॉपी करती हैं। इसे सभी काफी पसंद करते हैं। रवीना भी श्वेता के डांस की तारीफ करती हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि श्वेता तिवारी के ऊपर पानी की बारिश की जाती है और वो एकदम भीगी होती हैं। उनका साथ ऋत्विक दे रहे थे। वो अक्षय के रोल में थे। लेकिन, एक्ट्रेस की अदाओं पर सभी की निगाहें थीं, जो सबको घायल कर रही थीं। ऐसे में रवीना इस डांस को देखने के बाद रिएक्शन देती हैं, ‘टिप टिप बरसा पानी का ऐसा वर्जन लाइफ में नहीं देखा। मुझे जिदंगीभर का ट्रॉमा हो गया।’ उनकी बात सुनने के बाद सभी ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं।