टेस्ट में नंबर 4 पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 6 बल्लेबाज; जानिए किस नंबर पर हैं ब्रायन लारा, जो रूट, कोहली और तेंदुलकर
टेस्ट क्रिकेट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 143 रन की अहम पारी और फिर दूसरी पारी में भी 103 रन बनाए। रूट की पारी ने टीम को संभालने का काम किया और ये उनके टेस्ट करियर का 34वां शतक था, लेकिन चौथे नंबर पर टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए ये उनका 23वां शतक था। टेस्ट क्रिकेट में चौथे नंबर पर खेलते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में जो रूट छठे नंबर पर हैं, लेकिन टॉप 6 बल्लेबाजों की लिस्ट में दो भारतीय भी शामिल हैं।
सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में अपने ज्यादातर शतक चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए लगाया था और वो इस मामले में यानी टेस्ट में चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैट्समैन भी हैं। तेंदुलकर ने इस पोजीशन पर क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में कुल 44 शतक लगाए थे जबकि इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के पूर्व धुरंधर ऑलराउंडर जैक कैलिस मौजूद हैं। कैलिस ने इस प्रारूप में चौथे नंबर पर खेलते हुए कुल 35 शतकीय पारियां खेली थी।
टेस्ट में चौथे स्थान पर खेलते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर जो बल्लेबाज है वो श्रीलंका टीम के खिलाड़ी हैं। इस नंबर पर श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने 30 शतक के साथ मौजूद हैं तो वहीं 25 शतक के साथ भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस सूची में चौथे स्थान पर मौजूद हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज ब्रायन लारा 24 शतक के साथ लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं जबकि जो रूट 23 शतक के साथ छठे नंबर पर हैं।
नंबर 4 पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक
44 – सचिन तेंदुलकर
35 – जैक कैलिस
30 – महेला जयवर्धने
25 – विराट कोहली
24 – ब्रायन लारा
23 – जो रूट