LOADING...

Back To Top

December 31, 2024

टॉयलेट जाने के लिए भी बनेगा पास! ऐसा करने वाला होगा देश का पहला शहर

By
  • 0

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश पहला राज्य बनने जा रहा है जहां पर टॉयलेट का उपयोग करने वाले लोग पास बनवाएंगे। शिमला नगर निगम इसको लेकर बैठक कर चुका है।

केवल महिलाओं से लिए जाते थे शुल्क

हाई कोर्ट ने नगर निगम से कहा कि शिमला शहर में केवल महिलाओं से यूरिन के लिए शुल्क लिया जाता है। जो पूरी तरह से गलत है। वहीं वर्तमान में शिमला में 30 पब्लिक टॉयलेट हैं। जिसको लेकर नगर निगम ने तैयारी की है कि इन टॉयलेट के लिए शुल्क लिया जाएगा। इसके तहत शहर के स्थानीय कारोबारियों के लिए पास बनेंगे जिसके लिए 100 से 150 रुपये मासिक शुल्क लिया जाएगा।

इस मामले पर शिमला नगर निगम के मेयर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि अभी महिलाओं से टॉयलेट के पैसे दिए जाते हैं हालांकि पुरुषों के लिए यह सुविधा फ्री है। लेकिन अब यह सुविधा किसी को नहीं मिलेगी। आने वाले समय में महिलाओं के साथ पुरुषों को भी टॉयलेट का शुल्क देना होगा।

Prev Post

‘LG ऑफिस बीजेपी की प्रॉक्सी के रूप में काम कर…

Next Post

कैब की सुविधा, मेट्रो एडवाइजरी और कमांडो तैनात… दिल्ली-नोएडा और…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment