डेब्यू करते ही मिला स्टारडम, 6 साल में दी 5 हिट्स, 29 की उम्र में करोड़ों की मालकिन हैं नवाब खानदान की लाडली, जानिए नेटवर्थ
Sara Ali Khan Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस और पटौदी खान की लाडली सारा अली खान 29 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 12 अगस्त, 1995 को हुआ था। उन्होंने एक्टिंग में साल 2018 में कदम रखा था। ऐसे में आपको 6 सालों में उनकी नेटवर्थ के बारे में बता रहे हैं।
हिंदी सिनेमा जगत में सारा अली खान अपनी एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती और कल्चर को लेकर जानी जाती हैं। इंडस्ट्री में उन्हें बहुत ही कम समय में स्टारडम हासिल हो गया। उन्होंने साल 2018 में फिल्म ‘केदारनाथ’ से करियर की शुरुआत की थी और अब 6 साल के करियर में 9 फिल्मों में काम कर चुकी हैं, जिसमें से 6 हिट दी हैं। दरअसल, सारा अली खान आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। वो 29 साल की हो गई हैं और उनके बर्थडे के मौके पर आपको उनको बारे में बता रहे हैं। फिल्मों के साथ ही वो अपनी सादगी के लिए भी काफी पसंद की जाती हैं। ऐसे में आज हम आपको पटौदी खानदान की लाडली नेटवर्थ और कमाई के बारे में बता रहे हैं।
12 अगस्त, 1995 को पटौदी खानदान में जन्मी सारा, अमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी हैं। अमृता ने तलाक के बाद बेटी की परवरिश बतौर सिंगल मदर की है। सारा एक्टिंग के साथ-साथ अपने संस्कारों के लिए काफी जानी जाती हैं। वो हर धर्म का सम्मान करती हैं। मंदिर से लेकर मस्जिद और गुरुद्वारे तक के दर्शन करती हैं। यही वजह है कि वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ में भी सफल रही हैं। 2018 में ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सारा पहली मूवी से ही छा गई थीं। इसके बाद उन्होंने ‘सिंबा’ जैसी कई फिल्मों में काम किया, जो कि हिट रही थीं।
सारा अली खान का करियर बॉलीवुड में अभी काफी छोटा है। उनकी एंट्री को महज 6 साल ही हुए हैं। मगर छोटे से करियर में एक्ट्रेस कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया और स्टारडम हासिल कर लिया है। एक्ट्रेस ने अपने करियर में कुल 9 फिल्मों में काम किया है और इसमें 5 हिट दी हैं। अगर सारा की हिट फिल्मों की बात की जाए तो इसमें ‘केदारनाथ’, ‘सिंबा’, ‘जरा हटके जरा बचके’, ‘मर्डर मुबारक’ और ‘ऐ वतन मेरे वतन’ जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस के पास अभी कई बड़े प्रोजेक्ट्स भी हैं, जिसमें वो नजर आने वाली हैं। इसमें ‘दोस्ताना 2’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।