LOADING...

Back To Top

September 3, 2024

‘तब मैं छोटा बच्चा था’ शक्ति कपूर ने उड़ाया था नाना पाटेकर-तनुश्री दत्ता के विवाद का मजाक! मीडिया के सामने कही थी ये बात

By
  • 0

शक्ति कपूर 3 सितंबर को अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका असली नाम सुनील सुंदरलाल कपूर है और एक्टिंग के लिए उन्होंने इसे बदला। शक्ति कपूर अपने जीवन में कई विवाद में भी फंस चुके हैं, उसमें से एक उन पर हुआ स्टिंग ऑपरेशन भी है।

Shakti Kapoor Birthday: हिंदी सिनेमा के कॉमेडी विलेन यानी शक्ति कपूर 3 सितंबर को अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में 600 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और सभी में उनके अलग-अलग दिलचस्प किरदारों को खूब पसंद किया गया। प्रोफेशनल लाइफ के अलावा उनकी पर्सनल लाइफ भी खूब विवादों में रही  है। इसके साथ ही कई मौकों पर उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिससे वो सुर्खियों में बने रहे।

तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर आरोप लगाया था कि 10 साल पहले उनके साथ नाना पाटेकर ने बदतमीजी की थी। तनुश्री दत्ता ने कहा था, “उसने हाथ पकड़ा और मुझे अपनी ओर खींचा। साथ ही कोरियोग्राफर को कहा कि वो पीछे ही रहे और वो मुझे सिखाने लगा कि डांस कैसे करते हैं। यहां तक कि वो मेरे साथ गाने में एक इंटीमेट सीक्वेंस भी फिल्माना चाहते थे। जबकि मेरे कॉन्ट्रैक्ट में ये साफतौर पर लिखा था कि मेरा ये डांस सीक्वेंस सोलो यानी अकेले ही होगा।”

साल 2018 में शक्ति कपूर से तनुश्री की तरफ से नाना पाटेकर पर लगे शोषण के आरोपों पर सवाल किया गया था। जिसके जवाब में शक्ति कपूर ने कहा था कि उन्हें कुछ पता नहीं है। इसके बाद उन्होंने मीडिया से पूरा मामला जाना और एक अजीबो गरीब सा बयान दिया। उन्होंने कहा, “ये दस साल पहले की बात है और तब तो मैं छोटा बच्चा था।” शक्ति कपूर का ये बयान काफी वायरल हुआ था और उनकी निंदा भी की गई थी। वहीं कुछ लोगों का कहना था कि वो एक एक्टर हैं और किसी विवाद पर बयान देने से बचना कोई गलत बात नहीं है।

Prev Post

‘कंगना को अदालत ले जाओ’ गीतकार मनोज मुंतशिर ने फिल्म…

Next Post

वेब सीरीज IC 814: The Kandahar Hijack पर लोगों की…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment