LOADING...

Back To Top

August 22, 2024

‘तुम नहीं समझोगे…’, हेलन से दूसरी शादी पर बच्चों से बोले थे सलीम खान, ‘मैं उनसे प्यार करता हूं…’

By
  • 0

Salim Khan On Second Marriage: सलीम खान ने ‘एंग्री यंग मैन’ सीरीज में हेलन से दूसरी शादी को लेकर बात की है। उन्होंने उस समय को याद किया जब अपने पहली वाइफ के बच्चों को इसके बारे बताया। चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।

सलमान खान के पिता सलीम खान और जावेद अख्तर के जीवन पर आधारित वेब सीरीज ‘एंग्री यंग मैन’ को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर दिया गया है। इसमें दोनों स्टार राइटर्स के सिनेमा में दिए योगदान के साथ-साथ इनकी लाइफ के बारे में दिखाया गया है। ये एक डॉक्यूमेंट्री बायोग्राफिकल सीरीज है। ऐसे में डॉक्यूमेंट्री के तीसरे एपिसोड में सलीम खान की दूसरी शादी की चर्चा की गई है। इसमें सलीम और हेलन की जर्नी के बारे में बताया गया है। सलीम ने दो शादियां की है। पहली सलमा खान, जो कि सलमान और अरबाज की मां हैं। दूसरी शादी चर्चित एक्ट्रेस हेलन से की है। ऐसे में सलीम ने उस दिन को याद किया है जब उन्होंने पहली बार दूसरी शादी के बारे में बच्चों को बताया।

डॉक्यूमेंट्री ‘एंग्री यंग मैन’ में सलीम खान ने उस बात का जिक्र किया है कि कैसे उन्होंने हेलन से प्यार और शादी की बात को बच्चों को बताया था। वो बताते हैं कि उन्होंने अपने सभी बच्चों को बुलाकर पास बैठाया और उनसे कहा था कि वो सभी ये सब अभी नहीं समझेंगे, लेकिन जब वो बड़े हो जाएंगे तो उनके समझ आ जाएगा। सलीम ने बच्चों के सामने हेलन से प्यार की बात को कबूला था और कहा था कि उन्हें पता है कि वो (बच्चे) हेलन से उतना प्यार नहीं करेंगे जितना की अपनी मां (सलमा) से करते हैं। उन्होंने उस समय बच्चों के सामने एक गुजारिश की थी कि वो जैसे अपनी मां को सम्मान और प्यार देते हैं वैसे ही हेलन को भी दें।

इसके साथ ही डॉक्यूमेंट्री में हेलन ने सलीम खान से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया कि फिल्म ‘काबली खान’ की शूटिंग चल रही थी। इसमें सलीम खान विलेन के रोल में थे और वो हीरोइन थीं। उन्होंने कभी भी सलीम को विलेन के तौर पर इमेजिन नहीं किया था। एक्ट्रेस ने आगे ये भी बताया कि उस समय शूटिंग के दौरान उनकी और सलीम की कभी बात नहीं हुई थी। हेलन मानती हैं कि सही मायने में वो सलीम से फिल्म ‘डॉन’ की शूटिंग के दौरान मिली थीं।

Prev Post

Stree 2 की हिट के बाद श्रद्धा कपूर ने PM…

Next Post

Stree 2 Day 7 BO Collection: ‘स्त्री 2’ ने तोड़ा…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment