LOADING...

Back To Top

September 3, 2024

दंतेवाड़ा में सुरक्षा कर्मियों ने 9 नक्सलियों को मार गिराया, कई खतरनाक हथियार बरामद

By
  • 0

Dantewada Encounter: सुरक्षा कर्मियों ने मुठभेड़ में 9 नक्सलियों को मार गिराया है।

Dantewada Encounter: दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में जवानों ने अब तक 9 नक्सलियों को मार गिराया है। घटनास्थल से नक्सलियों के शवों के साथ SLR, 303 और 12 बोर के हथियार भी बरामद हुए हैं।

घटना की जानकारी के अनुसार, पश्चिम बस्तर डिवीजन में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर पुलिस की संयुक्त टीम सर्चिंग अभियान पर निकली थी। मंगलवार सुबह 10:30 बजे सर्चिंग के दौरान पुलिस पार्टी का सामना PLGA की कंपनी नंबर 02 के नक्सलियों से हुआ, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई।

फायरिंग रुक-रुक कर जारी है, और जवान बहादुरी से नक्सलियों का मुकाबला कर रहे हैं। राहत की बात यह है कि इस अभियान में शामिल सभी जवान सुरक्षित हैं। फिलहाल सर्चिंग अभियान जारी है।

Prev Post

लग्जरी कार ऑडी के इटली प्रमुख फैब्रिजियो लोंगो की मौत,…

Next Post

पिछले गेट से मातोश्री बैग लेकर पहुंचते थे शिंदे… नारायण…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment