दुनिया के 10 सबसे पावरफुल पासपोर्ट: रैंकिंग में सबसे आगे ये देश, जानें भारत का Passport कितना ताकतवर, चेक करें फुल लिस्ट
Worlds Top 10 most powerful passports: दुनिया के 10 सबसे पावरफुल पासपोर्ट किन देशों के हैं? जानें भारत किस नंबर पर….
Top 10 Most Powerful Passports List: साल 2024 की Henley Passport Index आ गई है। इस लिस्ट में दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की रैंकिंग की जाती है। इस साल सिंगापुर (Singapore) के पासपोर्ट को लिस्ट में सबसे ऊपर जगह मिली है और इसका मतलब है कि सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया में सबसे पावरफुल है। पावरफुल पासपोर्ट से मतलब आमतौर पर उस देश के नागरिकों को दूसरे देशों में मिलने वाली वीज़ा-फ्री एंट्री से होता है।
हार्दिक पांड्या हैं स्मार्ट बिजनेसमैन, 30 करोड़ का घर, हर दिन बढ़ रही नेट वर्थ, क्रिकेट के अलावा यहां से कर रहे तगड़ी कमाई
हार्दिक पांड्या हैं स्मार्ट बिजनेसमैन, 30 करोड़ का घर, हर दिन बढ़ रही नेट वर्थ, क्रिकेट के अलावा यहां से कर रहे तगड़ी कमाई
2. फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, स्पेन (France, Germany, Italy, Japan, Spain )
दूसरे नंबर पर सबसे पावरफुल पासपोर्ट की रैंकिंग में फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और स्पेन हैं। इन सभी देशों के नागरिक 192 देशों में बिना वीजा यात्रा कर सकते हैं।
3. ऑस्ट्रिया, फिनलैंड, आयरलैंड, लग्जमबर्ग, नीदरलैंड्स, दक्षिण कोरिया, स्वीडन
ऑस्ट्रिया, फिनलैंड, आयरलैंड, लग्जमबर्ग, नीदरलैंड्स, दक्षिण कोरिया और स्वीडन के पासपोर्ट को लिस्ट में तीसरे नंबर पर जगह मिली है। इन देशों के नागरिक दुनिया के 191 देशों में बिना वीजा जा सकते हैं।
4. बेल्जियम, डेनमार्क, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, स्विट्ज़रलैंड,यूनाइटेड किंगडम (Belgium, Denmark, New Zealand, Norway, Switzerland, United Kingdom)
दुनिया में चौथे नंबर के सबसे पावरफुल पासपोर्ट की बात करें तो कई देशों को यह रैंकिंग मिली है। बेल्जियम, डेनमार्क, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, स्विट्जरलैंड, यूनाइटेड किंगडम के पासपोर्ट को लिस्ट में चौथी रैंकिंग मिली है। इस देश के नागरिक 190 देशों में वीजा-फ्री ट्रैवल कर सकते हैं।