‘न्याय न देने वाले अधिकारियों पर हो कार्रवाई…’, बुलडोजर नीति पर बरसीं मायावती
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि आपराधिक तत्वों के परिवार व नजदीकियों पर बुलडोजर का इस्तेमाल करने की बजाय संबंधित अधिकारियों पर ही कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुलडोजर नीति पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने बुलडोजर नीति को गलत करार दिया है। मायावती ने कहा कि देश में आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई कानून के तहत होनी चाहिए और इनके अपराध की सजा उनके परिवार व नजदीकी लोगों को नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सब हमारी पार्टी की रही सरकार ने ’क़ानून द्वारा क़ानून का राज’ (Rule of Law By Law) स्थापित करके भी दिखाया है।
मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट में कहा, “बुलडोजर का भी इस्तेमाल अब माननीय सुप्रीम कोर्ट के आने वाले निर्णय के मुताबिक ही होना चाहिए। हालांकि उचित तो यही होगा कि इसका इस्तेमाल करने की जरूरत ही ना पड़े क्योंकि आपराधिक तत्वों को सख्त कानूनों के तहत भी निपटा जा सकता है।”
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि आपराधिक तत्वों के परिवार व नजदीकियों पर बुलडोजर का इस्तेमाल करने की बजाय संबंधित अधिकारियों पर ही कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कई अधिकारी ऐसे तत्वों से मिलकर, पीड़ितों को सही न्याय नहीं देते हैं। सभी सरकारें इस ओर जरूर ध्यान दें।
न सीट तय न दूसरी पार्टी से आए नेताओं की जगह… आखिर हरियाणा बीजेपी में क्यों है इतना कंफ्यूजन?