LOADING...

Back To Top

August 22, 2024

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ सभी टेस्ट नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, जानें क्या है वजह

By
  • 0

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ब्रेक पर है।

टी20 वर्ल्ड कप के बाद ब्रेक पर गए भारतीय टीम के सभी सीनियर खिलाड़ी टीम में वापसी कर चुके हैं। हालांकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब भी ब्रेक पर हैं। फैंस बुमराह की वापसी के लिए बेताब हैं लेकिन बीसीसीआई तेज गेंदबाज की वापसी में कोई जल्दबाजी नहीं चाहता है। बोर्ड तेज गेंदबाजों को इस तरह रोटेट करना चाहता है कि सभी का वर्कलोड भी मैनेज हो सके।

भारत को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके बाद टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त होने वाला है। यही कारण है कि बीसीसीआई फिलहाल यह विचार कर रहा है कि बुमराह को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में खिलाया जाए या नहीं। यह सीरीज 19 सितंबर से शुरू होगी। इसके बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से घर में टेस्ट सीरीज खेलनी है। फिर ऑस्ट्रेलिया के दौरे के जाना है।

भारत को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके बाद टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त होने वाला है। यही कारण है कि बीसीसीआई फिलहाल यह विचार कर रहा है कि बुमराह को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में खिलाया जाए या नहीं। यह सीरीज 19 सितंबर से शुरू होगी। इसके बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से घर में टेस्ट सीरीज खेलनी है। फिर ऑस्ट्रेलिया के दौरे के जाना है।

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने पिछले पांच-छह वर्षों में सभी प्रारूपों में खेलने वाला सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया था। वहीं न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने भी बुमराह की जमकर तारीफ की है। उनका कहना है कि इस समय बुमराह तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। साउदी के मुताबिक चोट लगने के बाद बुमराह की वापसी जबरदस्त रही है।

साउथी ने बुधवार को कहा, ‘सबसे पहले तो बड़ी चोट से उबरकर वापसी करना और बुमराह तो पहले से भी बेहतर हो गया है। इसके अलावा कई फॉर्मेट में खेलना भी कई बार मुश्किल हो सकता है। ऐसा लगता है कि वह इसे आसानी से करने में सक्षम है। वह शायद अधिक अनुभवी है, अपने खेल को थोड़ा और समझता है। शायद उसने चोट के बाद तरोताजा होकर वापसी की है। हम तीनों फॉर्मेट में इस तेज गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देख रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि उनसे बेहतर कोई और है, वह तीनों प्रारूपों में जबरदस्त हैं।’

Prev Post

जिस खिलाड़ी को मिला रेड कार्ड अब वही बना करोड़पति,…

Next Post

ENG vs SL: मिलन प्रियनाथ रथनायके ने 72 रन ठोक…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment