LOADING...

Back To Top

December 29, 2024

पूर्व IPS अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल का निधन, 74 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

By
  • 0

आचार्य किशोर कुणाल ने कई चैरिटेबल अस्पतालों की स्थापना की थी और उन्हें समाज सेवा के लिए जाना जाता था। उनका नाम महावीर आरोग्य संस्थान, महावीर कैंसर संस्थान, महावीर वात्सल्य अस्पताल, महावीर नेत्रालय, महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल से जुड़ा था।

पटना के महावीर मंदिर न्यास समिति के संस्थापक सचिव आचार्य किशोर कुणाल निधन हो गया है। हार्ट अटैक के रहते 74 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। वह पूर्व आईपीएस अधिकारी थे। जानकारी के मुताबिक उन्हें आज सुबह ही महावीर वत्सला अस्पताल ले जाया गया था। आचार्य किशोर कुणाल ने कई चैरिटेबल अस्पतालों की स्थापना की थी और उन्हें समाज सेवा के लिए जाना जाता था। उनका नाम महावीर आरोग्य संस्थान, महावीर कैंसर संस्थान, महावीर वात्सल्य अस्पताल, महावीर नेत्रालय, महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल से जुड़ा था।

नीतीश कुमार ने जताया दुख

आचार्य किशोर कुणाल का जन्म 10 अगस्त, 1950 को हुआ था। वह एक IPS अधिकारी भी रहे। उनके निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा,”पूर्व IPS अधिकारी, बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के पूर्व अध्यक्ष और महावीर मंदिर न्यास समिति के संस्थापक सचिव आचार्य किशोर कुणाल जी का निधन दुःखद है। वे एक कुशल प्रशासक एवं संवेदनशील पदाधिकारी थे। उनके निधन से प्रशासनिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना है।”

आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा,”पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष तथा पूर्व IPS आचार्य किशोर कुणाल जी के असामयिक निधन की खबर दुःखद है। आचार्य जी की शैक्षणिक, धार्मिक व सामाजिक क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।”

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “आचार्य किशोर कुणाल का देहांत हम सभी के लिए दुखद है और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। वे सिर्फ एक प्रशासनिक अधिकारी नहीं थे। जब उन्होंने सेवानिवृत्ति ली तो भी उन्होंने आध्यात्मिक दुनिया में अपनी छाप छोड़ी। मंदिर किस तरह लोगों की सेवा कर सकते हैं – पटना का हनुमान मंदिर इसका एक उदाहरण है।”

Prev Post

विदेश जाने वाले अधिकारी अब नहीं छिपा सकेंगे कोई जानकारी,…

Next Post

‘नफरती और विभाजनकारी बयानबाजी से बचें राजनेता’, सुप्रीम कोर्ट के…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment