LOADING...

Back To Top

December 29, 2024

बांग्लादेश से आया ‘चालाक घुसपैठिया’, दो बार भारत ने किया डिपोर्ट; चोरी छिपे फिर मार दी एंट्री

By
  • 0

दिल्ली में उपराज्यपाल (एलजी) सचिवालय ने दो सप्ताह पहले निर्देश दिया था कि राजधानी में रह रहे “बांग्लादेश से अवैध अप्रवासियों” की पहचान करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया जाए।

हाल के दिनों में निर्वासन का सामना करने वाले दूसरा व्यक्ति हैं मुल्ला

इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि आरके पुरम के सेक्टर-2 के हनुमान मजदूर कैंप में एक संदिग्ध बांग्लादेशी अवैध अप्रवासी रह रहा है। डीसीपी (दक्षिण-पश्चिम) सुरेंद्र चौधरी ने बताया, “सूचना के आधार पर टीम ने तुरंत कार्रवाई की और संदिग्ध (फिरोज मुल्ला) को पकड़ लिया। शुरुआती पूछताछ के दौरान उसने झूठा दावा किया कि वह पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के बोंगांव का रहने वाला है। हालांकि, लगातार पूछताछ करने पर उसने अपना पैतृक पता साहिब का हट्ट गांव, थाना शिबचर जिला मदारीपुर (बांग्लादेश) बताया।”

10 दिसंबर को विशेष अभियान के आदेश के बाद से यह किसी “अवैध बांग्लादेशी” अप्रवासी के खिलाफ जारी किया जाने वाला दूसरा निर्वासन आदेश है। अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले बुधवार को कथित तौर पर बिना किसी वैध दस्तावेजों के महिपालपुर के रुचि विहार में रह रही सोनाली शेख (28) को निर्वासन आदेश जारी किया गया था।

Prev Post

Delhi Elections: ‘गलत काम मत करना नहीं तो…’, अफसरों को…

Next Post

वो हसरत जो रह गई अधूरी… चाहकर भी इस घोटाले…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment