बीजेपी में शामिल होंगे चंपई सोरेन, गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद लिया फैसला
Champai Soren Will Join BJP: चंपई सोरेन का बीजेपी में शामिल होने का फैसला ऐसे समय में आया है जब पार्टी झारखंड में सक्रिय रूप से अपना आधार मजबूत कर रही है।
Champai Soren Will Join BJP: झारखंड के एक प्रमुख आदिवासी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन 30 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले हैं। इस बात की पुष्टि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने की है। बता दें कि इस साल अक्टूबर-नवंबर में 81 विधानसभा सीटों वाले झारखंड के लिए चुनाव होने की संभावना है।
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हमारे देश के एक प्रतिष्ठित आदिवासी नेता चंपई सोरेन ने कुछ देर पहले केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात की। वह आधिकारिक तौर पर 30 अगस्त को रांची में बीजेपी में शामिल होंगे। पिछले हफ्ते की शुरुआत में चंपई सोरेन ने कहा था कि वे राजनीति नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने तीन ऑप्शन बताए थे- रिटायरमेंट, संगठन या दोस्त। मैं रिटायर नहीं होऊंगा, मैं पार्टी को मजबूत करूंगा, नई पार्टी बनाऊंगा और अगर रास्ते में कोई अच्छा दोस्त मिलता है तो उसके साथ आगे बढ़ूंगा।
चंपई सोरेन का बीजेपी में शामिल होने का फैसला ऐसे समय में आया है जब पार्टी झारखंड में अपना आधार मजबूत करने में जुटी है। बीजेपी में चंपई का शामिल होना एक रणनीतिक कदम के तौर पर देखा जा रहा है। इसकी वजह से आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आदिवासी समुदायों के बीच पार्टी का प्रभाव बढ़ने की संभावना है।
JMM से नहीं दिया इस्तीफा लेकिन नई पार्टी बनाने का किया ऐलान, BJP की ‘बेरुखी’ से बदले चंपई सोरेन के सुर?