LOADING...

Back To Top

December 29, 2024

भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक आज, गहलोत सरकार में बनाए गए जिलों पर हो सकता है बड़ा फैसला, जानिए मामला

By
  • 0

भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक आज, गहलोत सरकार में बनाए गए जिलों पर हो सकता है बड़ा फैसला, जानिए मामला

राजस्थान में पिछले साल मार्च के महीने में अशोक गहलोत सरकार ने 17 नए जिले बनाने की घोषणा की थी। जिससे प्रदेश में जिलों की संख्या 50 हो गई थी। लेकिन नई बीजेपी सरकार इनमें से कुछ जिलों को खत्म करने पर विचार कर रही है।

राजस्थान में आज भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक होने जा रही है। जिसमें कई बड़े फैसले संभव हैं। माना जा रहा है कि अशोक गहलोत सरकार के दौरान बनाए गए नए जिलों में से कुछ छोटे जिलों को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है। राजस्थान में पिछले साल मार्च के महीने में अशोक गहलोत सरकार ने 17 नए जिले बनाने की घोषणा की थी। जिससे प्रदेश में जिलों की संख्या 50 हो गई थी। लेकिन नई बीजेपी सरकार इनमें से कुछ जिलों को खत्म करने पर विचार कर रही है।

राजस्थान में छोटे जिले खत्म हो सकते हैं, यह चर्चा उपचुनाव से पहले से ही सामने आ रही है। ऐसे में आज प्रदेश सरकार कैबिनेट बैठक में ऐसा फैसला होना संभव माना जा रहा है। जिन छोटे जिलों पर सरकार की नजर हो सकती है, उनमें सांचौर, खैरथल, तिजारा, शाहपुरा, गंगापुरसिटी, दूदू और केकड़ी हो सकते हैं। सरकार ने 17 जिलों का रिव्यू करवाया है। जिसके आधार पर यह फैसला हो सकता है।

नए जिलों पर फैसला संभव

पिछले साल (2023) मार्च में गहलोत सरकार ने अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना-कुचामन, दूदू, गंगापुर सिटी, केकड़ी, कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल, नीम का थाना, फलौदी, सलूंबर, सांचौर, जयपुर ग्रामीण, शाहपुरा और जोधपुर ग्रामीण के तौर पर नए जिलों की घोषणा की थी।

क्या चर्चा है?

नाराजगी की खबरों के बीच छगन भुजबल ने CM फडणवीस से की मुलाकात, बोले- वो कोई रास्ता निकाल लेंगे

Prev Post

Delhi High Court: अगर आप भारत को पसंद नहीं करते…

Next Post

बांग्लादेश से आया ‘चालाक घुसपैठिया’, दो बार भारत ने किया…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment