भारतीय बल्लेबाज स्पिनर्स के खिलाफ नहीं बना पा रहे रन…टीम इंडिया का कोच बनते ही पूर्व क्रिकेटर ने दिया अजीब बयान
टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम को नया कोचिंग स्टाफ मिला। गौतम गंभीर टीम के हेड कोच हैं।
भारतीय टीम का बल्लेबाजी ऑर्डर विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े नामों से सजा हुआ है। बीते लगभग एक साल में भारत ने हर फॉर्मट के वर्ल्ड कप का फाइनल खेला है। इसका बड़ा श्रेय टीम के बल्लेबाजों को जाता है। हालांकि टीम इंडिया के नए सहायक कोच का मानना है कि भारतीय बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं।
टीम के नए सहायक कोच रियान टेन डेशकाटे का कहना है कि भारत के लिए उसकी बल्लेबाजी मजबूत पक्ष रही है लेकिन टीम अब स्पिनर्स को ठीक तरह नहीं खेल पा रही है। उन्होंने टॉकस्पोर्ट्स क्रिकेट से कहा, ‘श्रीलंका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज स्पिनर्स के खिलाफ फ्लॉप रहे। मुझे नहीं लगा था कि मेरे लिए यह भारत का स्पिनर्स के खिलाफ प्रदर्शन के चुनौती होगी।’
टीम के नए सहायक कोच रियान टेन डेशकाटे का कहना है कि भारत के लिए उसकी बल्लेबाजी मजबूत पक्ष रही है लेकिन टीम अब स्पिनर्स को ठीक तरह नहीं खेल पा रही है। उन्होंने टॉकस्पोर्ट्स क्रिकेट से कहा, ‘श्रीलंका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज स्पिनर्स के खिलाफ फ्लॉप रहे। मुझे नहीं लगा था कि मेरे लिए यह भारत का स्पिनर्स के खिलाफ प्रदर्शन के चुनौती होगी।’