LOADING...

Back To Top

August 22, 2024

भारत का सामना करने से पहले एडम गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया को चेताया, कहा- वह जानते हैं…

By
  • 0

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने भारतीय टीम की ताकत के बारे में अपनी टीम को चेतावनी दी है।

पिछले लगभग 10 साल से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने की कोशिश में लगी ऑस्ट्रेलिया इस बार घर पर भारत का सामना करेगी। दोनों देशों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज इस साल 22 नवंबर से शुरू होगी। सीरीज शुरू होने में भले ही तीन महीने है लेकिन इसका माहौल बनने लगा है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी टीम को चेतावनी दी है।

गिलक्रिस्ट ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, ‘यह सीरीज दोनों टीमों के लिए मुश्किल होने वाली है। ऑस्ट्रेलिया को यह साबित करना है कि घर पर उनका वर्चस्व है। भारत जानता है कि विदेशों में कैसे जीता जाता है।’

गिलक्रिस्ट ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, ‘यह सीरीज दोनों टीमों के लिए मुश्किल होने वाली है। ऑस्ट्रेलिया को यह साबित करना है कि घर पर उनका वर्चस्व है। भारत जानता है कि विदेशों में कैसे जीता जाता है।’

भारत पिछले दो बार से ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर बताया। विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 2-1 से सीरीज जीती थी। इसके बाद उन्होंने अगले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी 2-1 से जीत हासिल की।

एडम गिलक्रिस्ट ने इसी बातचीत में अपने पसंदीदा विकेटकीपर्स का नाम भी बताया। गिलक्रिस्ट खुद दुनिया के सबसे सफल विकेटकीपर्स में शामिल हैं। युवा विकेटकीपर उन्हें आदर्श मानते हैं। गिलक्रिस्ट रॉडनी मार्श को अपना आइडल मानते थे। उन्होंने कहा, ‘मैं उनके जैसा ही बनना चाहता था। मुझे महेंद्र सिंह धोनी का कूल अंदाज पसंद है। वह हमेशा शांत रहते हैं और अपनी तरीके से चीजों को करते हैं। कुमार संगकारा की बात करूं तो हर चीज में बेहतरीन खिलाड़ी है। उन्होंने कमाल की विकेटकीपिंग की और साथ ही टॉप ऑर्डर में शानदार बल्लेबाजी भी की थी।’

Prev Post

India Post Scam: साइबर फ्रॉड एक मैसेज से चुरा रहे…

Next Post

Babar Azam Trolled: सोशल मीडिया यूजर्स ने लगाई बाबर आजम…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment