ममता बनर्जी ने केजरीवाल की पत्नी सुनीता से की मुलाकात, जानिए क्या हैं इसके मायने
नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचीं ममता बनर्जी ने सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री नीति आयोग की बैठक में भाग लेने के लिए गुरुवार को दिल्ली पहुंचीं। दिल्ली पहुंचकर ममता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से उनके सरकार आवास पर मुलाकात की।
तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ने सुनीता केजरीवाल मुलाकात ऐसे वक्त में की है जब आने वाले मंगलवार को भाजपा की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन होने वाला है। केंद्रीय जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग को लेकर इंडिया ब्लॉक के घटक दल शामिल होने वाले हैं। यह प्रदर्शन केजरीवालल के साथ जेल में सलाखों के पीछे कथित दुरुपयोग के खिलाफ होने वाला है।
दोनों के मुलाकात के बाद आम आदमी पार्टी के ऑफिसियल X प्लेटफॉर्म से पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी गई। पोस्ट में लिखा गया कि “तानाशाह की तानाशाही के खिलाफ इंडिया एकजुट है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनके परिवार से मिलने पहुंचीं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने ममता बनर्जी का स्वागत किया “