महिला डॉक्टर रेप एंड मर्डर केस के बीच कोलकाता में एक्ट्रेस पर हमला, रोते हुए सुनाई आपबीती
बंगाली एक्ट्रेस पायल मुखर्जी पर एक बाइक सवाल बदमाश ने हमला किया और उनकी कार का शीशा तोड़ दिया। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर इस घटना की जानकारी फैंस को दी है।
कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के रेप और मर्डर को लेकर देशभर में आक्रोश है। आम लोगों से लेकर फिल्म सेलेब्रिटीज इस मुद्दे पर अपनी आवाज उठा रहे हैं और इंसाफ की मांग कर रहे हैं। इसी बीच कोलकाता से एक और घटना सामने आई है। लोकप्रिय बंगाली अभिनेत्री पायल मुखर्जी पर शुक्रवार की शाम बाइक सवार एक बदमाश ने हमला कर दिया। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए आपबीती सुनाई और कहा कि वो इस मामले की शिकायत दर्ज कर रही हैं।
मामला साउथ कोलकाता के सदर्न एवेन्यू का है, जहां वो कार चला रही थी और तभी बाइक पर सवाल एक शख्स ने उन्हें कार का दरवाजा खोलने के लिए कहा। वह घबरा गईं और उन्होंने दरवाजा नहीं खोला, जिसके बाद उस बदमाश ने कार के दरवाजे का शीशा तोड़ दिया। मौके पर पुलिस पहुंच गई और एक्ट्रेस को उससे बचाया गया।
कोलकाता में डॉक्टर रेप एंड मर्डर केस को लेकर इतना विरोध हो रहा है और तभी पायल के साथ ये घटना हुई। इसे लेकर एक्ट्रेस ने महिला की सुरक्षा को लेकर सवाल किए हैं। पायल वीडियो में रोते हुए पूरी घटना की जानकारी दे रही हैं। इस वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट्स किए हैं और ममता बनर्जी की सरकार पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।