‘मैं फिल्मों से दूर होना चाहता हूं’ रिया चक्रवर्ती से आमिर खान ने कही दिल की बात, बोले- लोग मेरे कपड़ों का मजाक उड़ाते हैं
रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में आमिर खान ने बताया कि लोग उनके फैशन का मजाक उड़ाते हैं और वो अब फिल्मों से दूर रहना चाहते हैं। इसके साथ ही वो रोते हुए भी नजर आ रहे हैं।
‘लाल सिंह चड्डा’ के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान ने लंबे समय तक काम से ब्रेक लिया था। फिर उन्होंने ‘लापता लेडीज’ फिल्म बनाई और ये फिल्म सबको बहुत पसंद आई। ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद आमिर को ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ा था और अब उन्होंने कहा है कि वो फिल्मों से दूर रहना चाहते हैं। आमिर ने रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में अपने फिल्मी करियर और इसपर पड़े असर के बारे में बात की है। रिया ने इसका प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर कियाह है।
प्रोमो में आमिर को स्टारडम के बारे में बात करते हुए दिखाया गया है। प्रोमो में आमिर को स्टार्स के स्टारडम, फिल्मों, थेरेपी और दुख से निपटने के तरीके समेत अन्य चीजों पर चर्चा करते देखा जा सकता है। पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ डेब्यू करने के बाद आमिर, रिया के शो के दूसरे गेस्ट हैं।
आमिर खान को किसी बात को याद करते हुए रोते हुए देखा गया। उन्होंने कहा, “वहां से मेरा चैप्टर 2 शुरू हुआ” वीडियो में आमिर भी रिया के जज्बे की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। अभिनेता कहते हैं, आपने गजब की हिम्मत दिखाई है, रिया।” वह फिल्मों से दूर जाने की इच्छा के बारे में भी बात करते हैं, जिसके बारे में रिया कहती हैं, “झूठ”। वह अभिनेता के लिए लाई डिटेक्टर टेस्ट की व्यवस्था करने का भी मजाक उड़ाती हैं। आमिर, थेरेपी लेने के बारे में भी बात करते हैं और बताते हैं कि कैसे उन्होंने इससे बहुत सी चीजें सीखी हैं।