LOADING...

Back To Top

August 12, 2024

राहुल गांधी को कंगना रनौत ने बताया जहरीला, बोलीं- अगर वो प्रधानमंत्री नहीं बने तो देश को बर्बाद कर सकते…

By
  • 0

कंगना रनौत ने राहुल गांधी के हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर उठाए सवालों पर उन्हें जहरीला और देश पर कलंक बता दिया है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी देश को बर्बाद कर सकते हैं।

कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर सेबी (Securities and Exchange Board of India) प्रमुख पर सवाल उठा दिए है। उन्होंने सेबी प्रमुख माधवी पुरी बुच को लेकर ये भी पूछा है कि उन्होंने अब तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया है। इसे लेकर हाल ही में एक्ट्रेस और बाजपा सांसद कंगना रनौत ने राहुल गांधी को जहरीला और सबसे खतरनाक इंसान बता दिया है।

कंगना ने ट्विटर पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। कंगना ने लिखा, “राहुल गांधी सबसे खतरनाक आदमी हैं, वह कड़वे, जहरीले और विनाशकारी हैं, उनका एजेंडा है कि अगर वह प्रधानमंत्री नहीं बन सकते तो इस देश को बर्बाद भी कर सकते हैं। हमारे शेयर बाजार को टार्गेट करने वाली हिंडनबर्ग रिपोर्ट, जिसका राहुल गांधी कल रात समर्थन कर रहे थे, बेकार की साबित हुई है।”

कंगना ने आगे लिखा, “वह इस देश की सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। गांधी जी जीवन भर विपक्ष में बैठने के लिए तैयार हो जाइए और जिस तरह आप पीड़ित हैं, उसी तरह इस देश के लोगों के गौरव, विकास और राष्ट्रवाद को भी भुगतने के लिए तैयार हो जाइए। वे तुम्हें कभी अपना नेता नहीं बनाएंगे। तुम कलंक हो।”

Prev Post

South Adda: एक्स वाइफ सामंथा या मंगेतर शोभिता धुलिपाला, कौन…

Next Post

Bollywood Scandal: कमल हासन पर 16 साल की एक्ट्रेस ने…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment