LOADING...

Back To Top

August 27, 2024

रेलवे का तोहफा! फेस्टिव सीजन से पहले इस रूट पर चलाई स्पेशल ट्रेन, 13000 नई सीटें, चेक करें टाइमिंग, रूट और स्टॉपेज

By
  • 0

Kolkata-Puri Special Train announced: पूर्वोत्तर रेलवे ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए कोलकाता-पुरी के बीच नई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। जानें रूट, स्टॉपेज और टाइमिंग…

Kolkata-Puri Special Train announced: आने वाले फेस्टिव सीजन पर ट्रेनों में होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने एक नई स्पेशल ट्रे का ऐलान किया है। नई स्पेशल ट्रेन को कोलकाता (Kolkata) और पुरी (Puri) के बीच चलाया जाएगा ताकि इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को कुछ राहत मिल सके।

गौर करने वाली बात है कि दुर्गा पूजा (Durga Puja), दीवाली (Diwali) और छठ पूजा (Chhath Puja) को देखते हुए ईस्टर्न रेलवे ने नइ स्पेशल ट्रेन सर्विस की शुरुआत की है। इस नई ट्रेन के आने से 13,000 नई सीट क्रिएट होंगी और यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगा और वे आसानी से अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच सकेंगे।

कोलकाता-पूरी स्पेशल ट्रेन संख्या 03101 की शुरुआत कोलकाता से रात 11 बजकर 50 मिनट पर होगी। ट्रेन 3 अक्तूबर से 28 नवंबर 2024 के बीच हर गुरुवार चलेगी और कुल 9 ट्रिप पूरी करेगी। ट्रेन अगले दिन यानी शुक्रवार की सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर पुरी पहुंचेगी।

पुरी-कोलकाता स्पेशल गाड़ी संख्या 03102 पुरी से दोपहर 3 बजे चलेगी। यह ट्रेन 4 अक्तूबर से 29 नवंबर 2024 के बीच हर शुक्रवार चलेगी और कुल 9 ट्रिप पूरी करेगी। ट्रेन अगले दिन रात 2 बजे कोलकाता पहुंचेगी।

Janmashtami Bank Holiday: निपटा लें जरूरी काम, एक साथ तीन दिन बैंक बंद, 26 अगस्त को इन शहरों में सरकारी छुट्टी, चेक करें RBI लिस्ट

कोलकाता-पुरी स्पेशल ट्रेन स्टॉपेज (Kolkata-Puri special train stoppages)
गौर करने वाली बात है कि यह ट्रेन आन्दुल, खड़गपुर, बालासोर, भदरक, कटक, भुबनेश्वर और खुर्द रोड स्टेशन पर दोनों तरफ यानी आने -जाने के दौरान रुकेगी।

Prev Post

Unified Pension Scheme: ‘यूपीएस NPS से भी ज्यादा खराब’, संजय…

Next Post

कनाडा ने चीन को दिया बहुत बड़ा झटका! EVs के…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment