रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज! दिवाली और छठ स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल, चेक करें रूट और टाइमिंग
Indian Railway Announces Diwali, Chhath Puja Special Trains: सेंट्रल रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है।
Railway announces 28 festival special train trips for Diwali and Chhath Puja: रेलवे ने आने वाले फेस्टिव सीजन के लिए तैयारियां करनी शुरू कर दी है। सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने दीवाली (Diwali) और छठ पूजा (Chhath puja) पर होने वाली यात्रियों की बड़ी भीड़ को ध्यान में रखते हुए 28 स्पेशल ट्रेन टिप्स आयोजित करने का फैसला किया है। इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रिप से त्यौहारों पर उत्तर भारत की तरफ जाने वाले यात्रियों की बढ़ी हुई संख्या को मैनेज रने में मदद मिलेगी।
एलटीटी मुंबई-बनारस वीकली स्पेशल की 4 ट्रिप: LTT Mumbai-Banaras Weekly Special (4 trips)
ट्रेन संख्या 01053: बुधवार (30.10.2024 और 06.11.2024) को 12:15 बजे एलटीटी मुंबई से प्रस्थान करके यह ट्रेन अगले दिन 16:05 बजे बनारस पहुंचेगी।
कंपोजिशन: इस ट्रेन में 6 AC-III Tier, 10 स्लीपर क्लास, 3 सेकंड क्लास समेत एक गार्ड ब्रेक वैन और एक जेनरेटर कार होंगे।
एलटीटी-दानापुर बाय-वीकली स्पेशल की 8 ट्रिप्स: LTT-Danapur Bi-Weekly Special (8 trips)
ट्रेन संख्या 01009: सोमवार और शनिवार (26.10.2024, 28.10.2024, 02.11.2024, और 04.11.2024) को एलटीटी मुंबई से 12:15 बजे चलकर यह ट्रेन अगले दिन 17:00 बजे दानापुर पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 01010: मंगलवार और रविवार (27.10.2024, 29.10.2024, 03.11.2024 और 05.11.2024) को 18:15 बजे दानापुर से रवाना होनेवाली यह ट्रेन अगले दिन 23:55 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी।
कंपोजिशन: इस ट्रेन में 6 AC-III टियर, 10 स्लीपर क्लास, 3 सेकंड क्लास कोच, एक गार्ड ब्रेक वैन और एक जेनरेटर कार रहते हैं।